Editor Posts footer ads

मूल निवासियों का विस्थापन MCQ Chapter-6 History Class 11 Displacing Indigenous Peoples mul nivasiyon ka visthapan

मूल निवासियों का विस्थापन MCQ Chapter-6  History Class 11 Displacing Indigenous Peoples mul nivasiyon ka visthapan


1. यूरोपीय आप्रवासन और उपनिवेशवाद

Q1. 18वीं सदी में यूरोपीय आप्रवासन किन क्षेत्रों में सबसे अधिक हुआ?

(A) अमेरिका और अफ्रीका

(B) दक्षिण एशिया और जापान

(C) ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, अमेरिका और दक्षिणी अफ्रीका

(D) रूस और चीन


Q2. यूरोपीय आप्रवासन से मूल निवासियों पर क्या प्रभाव पड़ा?

(A) वे आर्थिक रूप से समृद्ध हुए

(B) उनकी संख्या घट गई और वे अपने इलाकों से विस्थापित हुए

(C) उनके अधिकार बढ़ गए

(D) उन्हें राजनीतिक शक्ति मिली


Q3. 19वीं और 20वीं सदी में यूरोपीय लोगों के बाद किन लोगों ने भी उपनिवेशों में बसना शुरू किया?

(A) दक्षिण अमेरिकी लोग

(B) एशियाई लोग

(C) अफ्रीकी लोग

(D) रूसी लोग


2. यूरोपीय साम्राज्यवाद और व्यापार

Q4. 17वीं सदी के बाद किन यूरोपीय देशों का अमेरिकी उपनिवेशों पर प्रभाव बढ़ा?

(A) स्पेन और पुर्तगाल

(B) फ्रांस, हॉलैंड और इंग्लैंड

(C) रूस और जर्मनी

(D) ग्रीस और इटली


Q5. 18वीं सदी में ब्रिटिश उपनिवेशवाद के मुख्य उद्देश्य क्या थे?

(A) धर्म प्रचार करना

(B) केवल सैन्य शक्ति बढ़ाना

(C) व्यापारिक लाभ और उपनिवेशों का विस्तार

(D) मूल निवासियों को शिक्षित करना


Q6. 18वीं सदी में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी किस क्षेत्र में व्यापार से राजनीतिक ताकत बनी?

(A) अफ्रीका

(B) दक्षिण एशिया

(C) उत्तरी अमेरिका

(D) ऑस्ट्रेलिया


3. उत्तरी अमेरिका के मूल निवासी

Q7. उत्तरी अमेरिका के मूल निवासी लगभग कितने साल पहले एशिया से आए थे?

(A) 5,000 साल पहले

(B) 10,000 साल पहले

(C) 30,000 साल पहले

(D) 50,000 साल पहले


Q8. उत्तरी अमेरिका के मूल निवासी मुख्यतः किस चीज़ पर निर्भर थे?

(A) बड़ी कृषि और व्यापार

(B) मछली पकड़ना, शिकार और छोटे पैमाने पर खेती

(C) कारखानों में काम करना

(D) बड़ी मात्रा में अनाज उत्पादन


Q9. उत्तरी अमेरिका के मूल निवासियों की राजनीतिक व्यवस्था कैसी थी?

(A) संगठित साम्राज्य थे

(B) कोई केंद्रीकृत सरकार नहीं थी

(C) लोकतांत्रिक शासन प्रणाली थी

(D) राजाओं का शासन था


4. यूरोपियनों से मुकाबला और प्रभाव

Q10. यूरोपीय लोगों के आने के बाद कौन सी नई चीजें उत्तरी अमेरिका के मूल निवासियों में प्रचलित हुईं?

(A) लोहे के बर्तन और बंदूकें

(B) कारखाने और रेलमार्ग

(C) बैंकिंग प्रणाली

(D) मुद्रित किताबें


Q11. यूरोपीय व्यापारियों ने उत्तरी अमेरिका में किस वस्तु का व्यापार किया जिससे मूल निवासी प्रभावित हुए?

(A) चाय और रेशम

(B) शराब और तंबाकू

(C) हीरे और सोना

(D) हथियार और तेल


5. अमेरिका और कनाडा में विस्तार और संघर्ष

Q12. अमेरिका और कनाडा का वर्तमान क्षेत्र कब विकसित हुआ?

(A) 16वीं सदी में

(B) 17वीं सदी में

(C) 18वीं सदी के बाद

(D) 20वीं सदी में


Q13. अमेरिका में अफ्रीकी दासों को क्यों लाया गया?

(A) उद्योगों में काम करने के लिए

(B) बागानों पर श्रम करवाने के लिए

(C) सेना में भर्ती के लिए

(D) व्यापारिक दूतों के रूप में


6. ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी

Q14. ऑस्ट्रेलिया में सबसे पहले मानव कब पहुंचे थे?

(A) 5,000 साल पहले

(B) 10,000 साल पहले

(C) 40,000 साल पहले

(D) 50,000 साल पहले


Q15. 1770 में किस ब्रिटिश खोजकर्ता ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की थी?

(A) क्रिस्टोफर कोलंबस

(B) जेम्स कुक

(C) मार्को पोलो

(D) वास्को डी गामा


7. आधुनिक समय में सुधार और अधिकारों की बहाली

Q16. 1934 का "इंडियन रीऑर्गनाइज़ेशन एक्ट" किससे संबंधित था?

(A) अमेरिका में दासता समाप्त करने से

(B) मूल निवासियों को भूमि खरीदने और ऋण लेने के अधिकार से

(C) यूरोपीय व्यापार नीति से

(D) महिलाओं के अधिकारों से


Q17. 1969 में कनाडा सरकार ने मूल निवासियों के किस अधिकार को अस्वीकार किया था?

(A) वोट देने का अधिकार

(B) व्यापार का अधिकार

(C) आदिवासी भूमि अधिकार

(D) सरकारी नौकरी का अधिकार


Q18. 1974 में ऑस्ट्रेलिया ने कौन सी नीति अपनाई?

(A) एकल संस्कृति नीति

(B) बहुसंस्कृतिवाद नीति

(C) व्यापार विस्तार नीति

(D) युद्ध नीति


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!