आधुनिकीकरण के रास्ते MCQ Chapter-7 History Class 11 Paths to modernisation Aadhunikeekaran ke raaste
Team Eklavya
मार्च 03, 2025
1. चीन और जापान के प्रारंभिक इतिहास
Q1. 19वीं सदी की शुरुआत में पूर्वी एशिया में किस देश का प्रभुत्व था?
(A) जापान
(B) कोरिया
(C) चीन
(D) वियतनाम
Q2. 19वीं सदी के अंत तक जापान ने किन देशों को अपने नियंत्रण में लिया?
(A) भारत और इंडोनेशिया
(B) ताइवान और कोरिया
(C) सिंगापुर और फिलीपींस
(D) नेपाल और म्यांमार
Q3. जापान ने 1905 में किस देश को हराया था?
(A) ब्रिटेन
(B) रूस
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
2. चीन और जापान का भूगोल
Q4. चीन की कौन-सी नदी "पीली नदी" के नाम से जानी जाती है?
(A) यांग्त्सी
(B) हुआंग हे
(C) पर्ल नदी
(D) गंगा
Q5. जापान कितने मुख्य द्वीपों से मिलकर बना है?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
3. जापान की राजनीतिक व्यवस्था और समाज
Q6. जापान में 1603 से 1867 तक किस परिवार का शोगुन शासन था?
(A) मेजी
(B) तोकुगावा
(C) अशिकागा
(D) ताइरा
Q7. जापान में किस सामाजिक वर्ग को तलवार रखने का विशेष अधिकार दिया गया था?
(A) किसान
(B) व्यापारी
(C) सामुराई
(D) दास
4. मेजी पुनर्स्थापना और जापान का आधुनिकीकरण
Q8. मेजी पुनर्स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1853
(B) 1868
(C) 1890
(D) 1910
Q9. मेजी सरकार ने किस नारे को अपनाया था?
(A) "समृद्ध देश, मजबूत सेना"
(B) "सशक्त समाज, सशक्त सेना"
(C) "जापान के लिए स्वतंत्रता"
(D) "शिक्षा और विकास"
Q10. जापान ने अपनी पहली रेल लाइन किस वर्ष बिछाई?
(A) 1850
(B) 1872
(C) 1900
(D) 1925
5. जापान का साम्राज्यवादी विस्तार
Q11. जापान ने 1910 में किस देश को उपनिवेश बना लिया?
(A) चीन
(B) कोरिया
(C) वियतनाम
(D) ताइवान
Q12. जापान ने 1941 में किस अमेरिकी ठिकाने पर हमला किया?
(A) न्यूयॉर्क
(B) हवाई द्वीप (पर्ल हार्बर)
(C) सैन फ्रांसिस्को
(D) वॉशिंगटन डी.सी.
6. चीन का आधुनिकीकरण और क्रांति
Q13. चीन में पहला अफीम युद्ध कब हुआ?
(A) 1800-1805
(B) 1839-1842
(C) 1857-1859
(D) 1900-1903
Q14. 1911 में किस नेता के नेतृत्व में चीन में गणराज्य की स्थापना हुई?
(A) चियांग काइशेक
(B) माओ त्से तुंग
(C) सन यात-सेन
(D) डेंग शियाओपिंग
Q15. चीन में "तीन सिद्धांत" किसके द्वारा दिए गए थे?
(A) चियांग काइशेक
(B) माओ त्से तुंग
(C) सन यात-सेन
(D) कांग योवेल
7. चीन में साम्यवाद और जनवादी गणराज्य
Q16. 1949 में चीन का नेतृत्व किसने किया और साम्यवादी शासन स्थापित किया?
(A) सन यात-सेन
(B) डेंग शियाओपिंग
(C) चियांग काइशेक
(D) माओ त्से तुंग
Q17. 1958 में माओ द्वारा शुरू किया गया आर्थिक कार्यक्रम क्या कहलाता है?
(A) सांस्कृतिक क्रांति
(B) महान छलांग आंदोलन
(C) समाजवादी क्रांति
(D) साम्राज्यवाद विरोधी आंदोलन
Q18. चीन में 1989 में किस ऐतिहासिक स्थान पर लोकतंत्र समर्थकों पर दमन किया गया?
(A) ग्रेट वॉल
(B) तियानमेन चौक
(C) शंघाई टॉवर
(D) यांग्त्सी नदी पुल
8. कोरिया का विभाजन और युद्ध
Q19. कोरिया का विभाजन द्वितीय विश्व युद्ध के बाद किस वर्ष हुआ?
(A) 1945
(B) 1950
(C) 1960
(D) 1975
Q20. कोरियाई युद्ध कब शुरू हुआ?
(A) 1947
(B) 1950
(C) 1965
(D) 1970
9. कोरिया की आर्थिक और लोकतांत्रिक प्रगति
Q21. 1963 में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कौन बने?
(A) किम इल-सुंग
(B) पार्क चुंग-ही
(C) चुन डू-हवन
(D) रोह ताए-वू
Q22. 1997 में दक्षिण कोरिया किस आर्थिक संकट का शिकार हुआ?
(A) मुद्रा संकट
(B) विदेशी मुद्रा संकट
(C) तेल संकट
(D) खाद्य संकट
10. आधुनिक एशिया का स्वरूप
Q23. जापान की अर्थव्यवस्था को किस नाम से जाना जाता है?
(A) जापानी पुनर्जागरण
(B) जापानी चमत्कार
(C) एशियाई पुनरुत्थान
(D) समृद्धि युग
Q24. चीन में "चार सूत्री लक्ष्य" का उद्देश्य क्या था?
(A) सैन्य शक्ति बढ़ाना
(B) आधुनिकीकरण
(C) साम्यवाद फैलाना
(D) व्यापार नियंत्रण
Q25. 2000 के दशक में दक्षिण कोरिया का सबसे बड़ा निर्यात उद्योग कौन-सा था?
(A) कृषि
(B) इलेक्ट्रॉनिक्स
(C) कोयला
(D) रेशम उत्पादन