Editor Posts footer ads

बदलती हुई सांस्कृतिक परंपराएं MCQ Chapter-5 History Class 11 Changing cultural Traditions badalati hui saanskrtik paramparaen

बदलती हुई सांस्कृतिक परंपराएं MCQ Chapter-5  History Class 11 Changing cultural Traditions badalati hui saanskrtik paramparaen


1. पुनर्जागरण (Renaissance) का शाब्दिक अर्थ क्या है?

(A) पुनर्निर्माण

(B) पुनर्जन्म

(C) पुनः निर्माण

(D) पुनरुद्धार


2. पुनर्जागरण की शुरुआत किस देश में हुई थी?

(A) फ्रांस

(B) इंग्लैंड

(C) इटली

(D) जर्मनी


3. पुनर्जागरण काल में किस शहर को बौद्धिक और कलात्मक गतिविधियों का केंद्र माना जाता था?

(A) पेरिस

(B) लंदन

(C) फ्लोरेंस

(D) बर्लिन


4. 1860 ई. में "दि सिविलाईजेशन ऑफ दि रेनेसाँ इन इटली" पुस्तक किसने लिखी थी?

(A) पीटर बर्क

(B) बर्कहार्ट

(C) टॉमस मोर

(D) इरेस्मस


5. पुनर्जागरण के दौरान यूरोप में किस प्रकार की संस्कृति का विकास हुआ?

(A) धार्मिक संस्कृति

(B) सामंती संस्कृति

(C) मानवतावादी संस्कृति

(D) समाजवादी संस्कृति


6. पुनर्जागरण के दौरान मुद्रण तकनीक के विकास का श्रेय किसे जाता है?

(A) कोपरनिकस

(B) गैलीलियो

(C) जोहानेस गुटेनबर्ग

(D) इब्न-सिना


7. पुनर्जागरण काल में किस वैज्ञानिक ने यह सिद्ध किया कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करती है?

(A) गैलीलियो

(B) कोपरनिकस

(C) न्यूटन

(D) कैप्लर


8. ‘कॉस्मोग्राफ़िकल मिस्ट्री’ पुस्तक किसने लिखी थी?

(A) न्यूटन

(B) कैप्लर

(C) बर्कहार्ट

(D) दांते अलिगहियरी


9. पुनर्जागरण काल में ‘यथार्थवाद’ (Realism) की अवधारणा को किसने आगे बढ़ाया?

(A) गैलीलियो

(B) लेनार्डो दा विंची

(C) दोनातल्लो

(D) माइकल एंजेलो


10. किस पुनर्जागरण कलाकार ने सिस्टीन चैपल की भीतरी छत में भित्तिचित्र बनाए थे?

(A) माइकल एंजेलो

(B) फ्लिपो ब्रूनेलेशी

(C) गैलीलियो गैलिली

(D) इब्न-सिना


11. मध्यकाल को ‘अंधकार युग’ कहने का विचार किसने प्रस्तुत किया था?

(A) बर्कहार्ट

(B) टॉमस मोर

(C) पीटर बर्क

(D) लोरेन्ज़ो वल्ला


12. पुनर्जागरण काल में इटली के किस मानवतावादी ने संपत्ति अधिग्रहण को एक गुण बताया था?

(A) लोरेन्ज़ो वल्ला

(B) फ्रेन्चेस्को

(C) माइकल एंजेलो

(D) इरेस्मस


13. पुनर्जागरण के दौरान ‘प्रोटेस्टेंट सुधार’ की शुरुआत किसने की थी?

(A) मार्टिन लूथर

(B) जॉन केल्विन

(C) टॉमस मोर

(D) इग्नेशियस लोयोला


14. यूरोप में ‘कैथलिक सुधार’ के दौरान 1540 में ‘सोसाइटी ऑफ जीसस’ संस्था की स्थापना किसने की थी?

(A) इरेस्मस

(B) लोयोला

(C) मार्टिन लूथर

(D) कैप्लर


15. पुनर्जागरण के दौरान मानवतावादी विचारों ने किस संस्था की शक्ति को चुनौती दी?

(A) व्यापार संघ

(B) ईसाई चर्च

(C) सामंती व्यवस्था

(D) राजशाही


16. पुनर्जागरण के दौरान महिलाओं की स्थिति को लेकर कौन सा कथन सही है?

(A) उन्हें शिक्षा के समान अवसर मिले

(B) वे सार्वजनिक जीवन में भाग नहीं ले सकती थीं

(C) वे पुरुषों के बराबर स्वतंत्रता प्राप्त कर चुकी थीं

(D) वे अपने कारोबार चलाने में स्वतंत्र थीं


17. पुनर्जागरण काल में ‘रेनेसाँ व्यक्ति’ से क्या आशय था?

(A) जो केवल धार्मिक ज्ञान रखता हो

(B) जिसके पास एक ही कौशल हो

(C) जिसकी कई रुचियाँ और हुनर हों

(D) जो केवल विज्ञान में पारंगत हो


18. फ्लोरेंस विश्वविद्यालय से जुड़े प्रमुख पुनर्जागरण लेखक कौन थे?

(A) दांते अलिगहियरी और जोटो

(B) माइकल एंजेलो और लोयोला

(C) गुटेनबर्ग और कैप्लर

(D) इरेस्मस और लोरेन्ज़ो वल्ला


19. पुनर्जागरण के दौरान किस वैज्ञानिक ने गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत प्रस्तुत किया?

(A) कोपरनिकस

(B) गैलीलियो

(C) न्यूटन

(D) कैप्लर


20. पुनर्जागरण काल के दौरान ‘रॉयल सोसाइटी’ की स्थापना कहाँ हुई थी?

(A) पेरिस

(B) लंदन

(C) रोम

(D) बर्लिन


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!