Editor Posts footer ads

प्राकृतिक वनस्पति तथा वन्य प्राणी MCQ Class 9 Samkalin Bharat Chapter-5 Book 3 Natural Vegetation And Wildlife praakrtik vanaspati tatha vanya praanee

प्राकृतिक वनस्पति तथा वन्य प्राणी MCQ Class 9 Samkalin Bharat Chapter-5 Book 3 Natural Vegetation And Wildlife praakrtik vanaspati tatha vanya  praanee


1. भारत विश्व में जैव विविधता वाले देशों में किस स्थान पर है?

(A) पहले

(B) तीसरे

(C) चौथे

(D) बारहवें


2. भारत में फूलों के पौधों की कितनी जातियाँ पाई जाती हैं?

(A) 10,000

(B) 15,000

(C) 20,000

(D) 47,000


3. भारत में प्राकृतिक वनस्पति को क्या कहा जाता है जो बिना मानवीय हस्तक्षेप के विकसित होती है?

(A) देशज वनस्पति

(B) अक्षत वनस्पति

(C) विदेशी वनस्पति

(D) मिश्रित वनस्पति


4. प्राकृतिक वनस्पति के प्रकारों में कौन-सा शामिल नहीं है?

(A) उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन

(B) उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन

(C) कृषिकृत फसलें

(D) मैंग्रोव वन


5. उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन कहाँ पाए जाते हैं?

(A) थार मरुस्थल

(B) पश्चिमी घाट

(C) गंगा का मैदान

(D) राजस्थान


6. उष्ण कटिबंधीय वर्षा वनों में कौन-सा वृक्ष प्रमुख है?

(A) सागोन

(B) महोगनी

(C) नीम

(D) पीपल


7. मानसूनी वनों को किस नाम से भी जाना जाता है?

(A) उष्ण कटिबंधीय कंटीले वन

(B) पर्णपाती वन

(C) पर्वतीय वन

(D) मैंग्रोव वन


8. सागोन वृक्ष किस प्रकार के वनों में पाया जाता है?

(A) उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन

(B) शुष्क पर्णपाती वन

(C) आर्द्र पर्णपाती वन

(D) कंटीले वन


9. शुष्क पर्णपाती वन किन क्षेत्रों में पाए जाते हैं?

(A) पश्चिमी घाट

(B) उत्तर प्रदेश और बिहार

(C) असम और मेघालय

(D) अंडमान और निकोबार


10. कंटीले वन मुख्यतः कहाँ पाए जाते हैं?

(A) राजस्थान और गुजरात

(B) तमिलनाडु और केरल

(C) हिमालयी क्षेत्र

(D) पश्चिम बंगाल


11. पर्वतीय वन 1,500 मीटर की ऊँचाई पर किस प्रकार के वृक्षों से बने होते हैं?

(A) पीपल और नीम

(B) चीड़ और देवदार

(C) बबूल और नागफनी

(D) सागोन और साल


12. भारत में सबसे अधिक ऊँचाई पर किस प्रकार की वनस्पति पाई जाती है?

(A) पर्णपाती वन

(B) अल्पाइन वनस्पति

(C) कंटीले वन

(D) मैंग्रोव वन


13. मैंग्रोव वन मुख्यतः किस क्षेत्र में पाए जाते हैं?

(A) डेल्टा क्षेत्रों में

(B) मरुस्थल में

(C) पर्वतीय क्षेत्रों में

(D) मैदानों में


14. गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा का कौन-सा वृक्ष प्रसिद्ध है?

(A) सुंदरी वृक्ष

(B) सागोन

(C) बबूल

(D) पीपल


15. भारत में वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ?

(A) 1952

(B) 1972

(C) 1982

(D) 1992


16. भारतीय शेर का प्राकृतिक वास कहाँ है?

(A) सुंदरवन

(B) गिर जंगल

(C) काजीरंगा

(D) मानस नेशनल पार्क


17. भारत में बाघ कहाँ पाए जाते हैं?

(A) हिमालय क्षेत्र

(B) सुंदरवन

(C) मध्य प्रदेश और झारखंड

(D) उपरोक्त सभी


18. लाल पांडा कहाँ पाया जाता है?

(A) गुजरात

(B) कच्छ का रण

(C) सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश

(D) राजस्थान


19. कौन-सा जानवर लद्दाख की बर्फीली ऊँचाइयों में पाया जाता है?

(A) याक

(B) गैंडा

(C) तेंदुआ

(D) हाथी


20. हिमालयी क्षेत्रों में किस प्रजाति का तेंदुआ पाया जाता है?

(A) बर्फीला तेंदुआ

(B) भारतीय तेंदुआ

(C) शेर

(D) काला तेंदुआ


21. भारत में सबसे अधिक किस प्रजाति के पक्षी पाए जाते हैं?

(A) मोर और सारस

(B) बत्तख और कबूतर

(C) तोता और मैना

(D) उपरोक्त सभी


22. सर्पगंधा किस रोग के लिए उपयोगी है?

(A) मधुमेह

(B) रक्तचाप

(C) कान का दर्द

(D) त्वचा रोग


23. नीम का मुख्य उपयोग क्या है?

(A) जैविक कीटनाशक

(B) दवा

(C) परागण

(D) खाद


24. जामुन के बीज किस रोग में उपयोगी हैं?

(A) रक्तचाप

(B) मधुमेह

(C) सिरदर्द

(D) बुखार


25. अर्जुन के पत्तों का उपयोग किसके लिए होता है?

(A) कान का दर्द

(B) रक्तचाप नियंत्रण

(C) पाचन शक्ति

(D) बुखार


26. भारत का राष्ट्रीय पशु कौन है?

(A) शेर

(B) बाघ

(C) हाथी

(D) मोर


27. भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन है?

(A) मोर

(B) सारस

(C) तोता

(D) मैना


28. भारत में सबसे अधिक पाए जाने वाले स्तनधारी जानवर कौन हैं?

(A) हिरण

(B) बंदर

(C) हाथी

(D) गाय


29. कच्छ के रण में कौन-सा जानवर पाया जाता है?

(A) जंगली गधा

(B) ऊँट

(C) भेड़

(D) बकरी


30. भारत में सबसे अधिक औषधीय पौधों का प्रयोग किस प्रणाली में होता है?

(A) एलोपैथी

(B) होम्योपैथी

(C) आयुर्वेद

(D) यूनानी


31. 'काल बैसाखी' किससे संबंधित है?

(A) झाड़ियाँ

(B) औषधीय पौधे

(C) बवंडर

(D) पर्णपाती वन


32. भारत का सबसे बड़ा जीव मंडल क्षेत्र कौन-सा है?

(A) नीलगिरी

(B) सुंदरवन

(C) मानस

(D) कच्छ


33. सुंदरवन में प्रमुख वृक्ष कौन-सा है?

(A) सागौन

(B) सुंदरी

(C) बबूल

(D) शीशम


34. 'सर्पगंधा' का प्रमुख उपयोग क्या है?

(A) रक्तचाप नियंत्रण

(B) श्वसन रोग

(C) चर्म रोग

(D) मधुमेह


35. भारत में 'लाल सूची' में कितने संकटग्रस्त पादप हैं?

(A) 250

(B) 352

(C) 450

(D) 500


36. 'गिर राष्ट्रीय उद्यान' किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) बाघ

(B) शेर

(C) हाथी

(D) गैंडा


37. भारतीय जैव विविधता संरक्षण का मुख्य कारण क्या है?

(A) कृषि उत्पादन

(B) पारिस्थितिक संतुलन

(C) व्यापार

(D) उद्योग


38. भारत में कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं?

(A) 50

(B) 106

(C) 150

(D) 200


39. भारत में जैव विविधता संरक्षण के लिए कब से वित्तीय सहायता दी जा रही है?

(A) 1985

(B) 1990

(C) 1992

(D) 2000


40. भारत में सबसे अधिक औषधीय पौधे किस क्षेत्र में पाए जाते हैं?

(A) हिमालय

(B) पश्चिमी घाट

(C) सुंदरवन

(D) मध्य भारत


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!