1. जलवायु किसे कहते हैं?
(A) वायुमंडल की अस्थायी अवस्था
(B) लंबे समय तक मौसम की अवस्थाओं का योग
(C) वायुमंडलीय तापमान
(D) वर्षा का औसत
2. मौसम और जलवायु में प्रमुख अंतर क्या है?
(A) समयावधि
(B) तापमान
(C) वायुदाब
(D) आर्द्रता
3. भारत की जलवायु को क्या कहा जाता है?
(A) उष्णकटिबंधीय जलवायु
(B) मानसूनी जलवायु
(C) शुष्क जलवायु
(D) समुद्री जलवायु
4. मानसून शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है?
(A) हिंदी
(B) अरबी
(C) संस्कृत
(D) ग्रीक
5. भारत में वार्षिक वर्षा सबसे अधिक कहाँ होती है?
(A) राजस्थान
(B) मासिनराम
(C) चेन्नई
(D) मुंबई
6. कर्क रेखा भारत के किस भाग से गुजरती है?
(A) उत्तरी
(B) मध्य
(C) दक्षिणी
(D) पूर्वी
7. भारत के किस राज्य में शीत ऋतु के दौरान सबसे कम तापमान दर्ज होता है?
(A) राजस्थान
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) उत्तराखंड
(D) हिमाचल प्रदेश
8. भारत में सबसे अधिक गर्म स्थान कौन-सा है?
(A) जोधपुर
(B) गंगानगर
(C) फालोदी
(D) बीकानेर
9. थार मरुस्थल में दिन और रात के तापमान में अंतर क्यों होता है?
(A) वायुमंडलीय दाब
(B) रेतीली मिट्टी की विशेषता
(C) वर्षा की कमी
(D) ऊँचाई
10. भारत में हिमपात मुख्यतः कहाँ होता है?
(A) उत्तर भारत
(B) दक्षिण भारत
(C) हिमालयी क्षेत्र
(D) पश्चिमी घाट
11. मानसून की शुरुआत भारत में सबसे पहले कहाँ होती है?
(A) राजस्थान
(B) केरल
(C) असम
(D) गुजरात
12. भारत में मानसून की वापसी सबसे पहले कहाँ होती है?
(A) केरल
(B) पश्चिम बंगाल
(C) पंजाब
(D) तमिलनाडु
13. दक्षिण-पश्चिम मानसून का भारत में आगमन किस महीने में होता है?
(A) अप्रैल
(B) जून
(C) जुलाई
(D) मई
14. भारत की किस तटरेखा पर मानसून के बाद सर्वाधिक वर्षा होती है?
(A) कोरोमंडल तट
(B) मालाबार तट
(C) उत्तरी तट
(D) कच्छ तट
15. भारत में चक्रवात मुख्यतः किस तट पर आते हैं?
(A) पश्चिमी तट
(B) पूर्वी तट
(C) उत्तरी तट
(D) दक्षिणी तट
16. ‘काल बैसाखी’ किस राज्य में होती है?
(A) पंजाब
(B) पश्चिम बंगाल
(C) केरल
(D) उत्तर प्रदेश
17. आम की फसल पकाने वाली वर्षा को क्या कहते हैं?
(A) मानसून
(B) आम्र वर्षा
(C) वैशाखी वर्षा
(D) शीतकालीन वर्षा
18. भारत में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव मुख्यतः कहाँ होता है?
(A) उत्तर भारत
(B) दक्षिण भारत
(C) पश्चिमी तट
(D) पूर्वोत्तर भारत
19. भारत में अधिकतम वर्षा किस दौरान होती है?
(A) जून से सितंबर
(B) मार्च से मई
(C) दिसंबर से फरवरी
(D) अक्टूबर से नवंबर
20. तमिलनाडु में अधिकतर वर्षा किस मौसम में होती है?
(A) ग्रीष्म ऋतु
(B) शीत ऋतु
(C) मानसून के बाद
(D) वसंत ऋतु
21. लू का प्रभाव भारत के किस भाग में अधिक होता है?
(A) उत्तर भारत
(B) दक्षिण भारत
(C) पूर्वोत्तर भारत
(D) पश्चिमी तट
22. भारत का सबसे गर्म महीना कौन-सा है?
(A) मार्च
(B) अप्रैल
(C) मई
(D) जून
23. ग्रीष्मकाल में वायुदाब के कारण भारत में कौन-सी स्थिति बनती है?
(A) उच्च दाब क्षेत्र
(B) निम्न दाब क्षेत्र
(C) स्थिर दाब क्षेत्र
(D) मिश्रित दाब क्षेत्र
24. मानसूनी जलवायु मुख्यतः एशिया के किस भाग में पाई जाती है?
(A) दक्षिण एवं दक्षिण-पूर्व
(B) उत्तर एवं पूर्व
(C) पश्चिम एवं मध्य
(D) मध्य एवं दक्षिण
25. किस तट पर चक्रवातों से सर्वाधिक नुकसान होता है?
(A) पश्चिमी तट
(B) कोरोमंडल तट
(C) कच्छ तट
(D) उत्तरी तट
26. मानसून किसका प्रतीक है?
(A) भारतीय कृषि का
(B) भारतीय संस्कृति का
(C) भारतीय एकता का
(D) भारतीय व्यापार का
27. उच्चावच का प्रभाव वर्षा पर कैसे पड़ता है?
(A) वायु को अवरोधित कर
(B) तापमान को बढ़ाकर
(C) दबाव को घटाकर
(D) आर्द्रता को कम करके
28. भारत में वर्षा का वितरण सबसे कम कहाँ होता है?
(A) राजस्थान
(B) लेह
(C) कच्छ
(D) गुजरात
29. हिमालय का भारत की जलवायु पर क्या प्रभाव है?
(A) ठंडक लाता है
(B) गर्म हवाओं को रोकता है
(C) ठंडी हवाओं को रोकता है
(D) वर्षा कम करता है
30. भारत के किस भाग में दिन और रात के तापमान में सबसे कम अंतर होता है?
(A) राजस्थान
(B) केरल
(C) दिल्ली
(D) मध्य प्रदेश
31. उष्णकटिबंधीय चक्रवातों का मुख्य कारण क्या है?
(A) वायुदाब