Editor Posts footer ads

जनसंख्या MCQ Class 9 Samkalin Bharat Chapter-6 Book 3 Population Janasankhya

जनसंख्या MCQ Class 9 Samkalin Bharat Chapter-6 Book 3 Population Janasankhya


1. जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या 2011 में कितनी थी?

(A) 10.2 करोड़

(B) 12.1 करोड़

(C) 15.1 करोड़

(D) 17.2 करोड़


2. भारत में सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य कौन-सा है?

(A) महाराष्ट्र

(B) उत्तर प्रदेश

(C) पश्चिम बंगाल

(D) बिहार


3. भारत में जनसंख्या घनत्व 2011 में कितना था?

(A) 352 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी

(B) 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी

(C) 402 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी

(D) 422 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी


4. जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक किस राज्य में है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) केरल

(C) बिहार

(D) उत्तर प्रदेश


5. भारत का सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य कौन-सा है?

(A) सिक्किम

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) नागालैंड

(D) मिजोरम


6. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में नगरीय जनसंख्या कितनी थी?

(A) 21.8%

(B) 27.3%

(C) 31.8%

(D) 37.2%


7. भारत में सबसे कम आबादी वाला राज्य कौन-सा है?

(A) सिक्किम

(B) मिजोरम

(C) त्रिपुरा

(D) गोवा


8. भारत की सबसे अधिक जनसंख्या किस क्षेत्र में है?

(A) उत्तर मैदान

(B) दक्षिण पठार

(C) पश्चिमी घाट

(D) पूर्वोत्तर


9. जनसंख्या वृद्धि का प्रमुख घटक कौन-सा है?

(A) प्रवास

(B) जन्म दर

(C) मृत्यु दर

(D) शिक्षा


10. भारत में जन्म दर का औसत 2011 में कितना था?

(A) 18 प्रति हजार

(B) 20 प्रति हजार

(C) 22 प्रति हजार

(D) 25 प्रति हजार


11. मृत्यु दर में गिरावट का मुख्य कारण क्या है?

(A) चिकित्सा सेवाओं में सुधार

(B) प्रवास

(C) शिक्षा

(D) रोजगार


12. ग्रामीण-नगरीय प्रवास के लिए प्रमुख कारण क्या है?

(A) शिक्षा

(B) रोजगार के अवसर

(C) स्वास्थ्य सुविधाएँ

(D) बेहतर जीवन स्तर


13. भारत में जनसंख्या वृद्धि दर 1981 के बाद क्यों कम हुई?

(A) जन्म दर में कमी

(B) मृत्यु दर में वृद्धि

(C) प्रवास में कमी

(D) शिक्षा में वृद्धि


14. भारत में नगरीय प्रवास के कारण 2011 तक कितने महानगर बने?

(A) 35

(B) 50

(C) 53

(D) 59


15. भारत की किशोर जनसंख्या का आयु वर्ग क्या है?

(A) 0-6 वर्ष

(B) 10-19 वर्ष

(C) 15-25 वर्ष

(D) 20-30 वर्ष


16. भारत में किशोर जनसंख्या का कुल भाग कितना है?

(A) 1/4

(B) 1/5

(C) 1/3

(D) 1/2


17. किशोर बालिकाओं की सबसे सामान्य समस्या क्या है?

(A) शिक्षा की कमी

(B) कुपोषण

(C) बेरोजगारी

(D) रक्तहीनता


18. राष्ट्रीय जनसंख्या नीति पहली बार कब लागू की गई थी?

(A) 1947

(B) 1952

(C) 1975

(D) 2000


19. राष्ट्रीय जनसंख्या नीति 2000 का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(A) परिवार नियोजन

(B) शिक्षा का प्रसार

(C) शिशु मृत्यु दर कम करना

(D) सभी


20. भारत की पहली जनगणना किस वर्ष हुई थी?

(A) 1871

(B) 1881

(C) 1901

(D) 1921


21. शिशु मृत्यु दर का अर्थ क्या है?

(A) प्रति हजार बच्चों में मृत्यु दर

(B) प्रति हजार महिलाओं में मृत्यु दर

(C) प्रति हजार व्यक्तियों में मृत्यु दर

(D) प्रति हजार शिशुओं में मृत्यु दर


22. प्रवास का प्रभाव जनसंख्या के किस पक्ष पर पड़ता है?

(A) आकार

(B) वितरण

(C) आयु संरचना

(D) उपरोक्त सभी


23. राष्ट्रीय जनसंख्या नीति 2000 के तहत लड़कियों की विवाह आयु क्या है?

(A) 16 वर्ष

(B) 18 वर्ष

(C) 20 वर्ष

(D) 21 वर्ष


24. भारत में 2023 में कौन-सा देश सबसे अधिक आबादी वाला देश बना?

(A) भारत

(B) चीन

(C) अमेरिका

(D) रूस


25. 2011 की जनगणना के अनुसार, सबसे बड़ा राज्य क्षेत्रफल के अनुसार कौन-सा है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) उत्तर प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) महाराष्ट्र


26. प्रवास के कौन-कौन से प्रकार होते हैं?

(A) आंतरिक और अंतर्राष्ट्रीय

(B) ग्रामीण और नगरीय

(C) केवल आंतरिक

(D) केवल अंतर्राष्ट्रीय


27. कौन-सा घटक आंतरिक प्रवास का प्रमुख कारण है?

(A) रोजगार

(B) शिक्षा

(C) स्वास्थ्य

(D) भूमि का अधिग्रहण


28. भारत में सबसे अधिक जनसंख्या वृद्धि कब दर्ज की गई थी?

(A) 1951

(B) 1981

(C) 1991

(D) 2001


29. भारत की 2023 तक अनुमानित जनसंख्या कितनी थी?

(A) 130 करोड़

(B) 140 करोड़

(C) 150 करोड़

(D) 160 करोड़


30. जनसंख्या घनत्व में असमानता का मुख्य कारण क्या है?

(A) भौगोलिक कारक

(B) आर्थिक कारक

(C) सांस्कृतिक कारक

(D) उपरोक्त सभी


31. बिहार में जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक क्यों है?

(A) उपजाऊ मिट्टी

(B) अधिक वर्षा

(C) उच्च शहरीकरण

(D) बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ


32. भारत में नगरीकरण की गति का प्रमुख कारण क्या है?

(A) ग्रामीण से शहरी प्रवास

(B) शिक्षा

(C) औद्योगिक विकास

(D) स्वास्थ्य सुविधाएँ


33. भारत में पहली बार राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम कब शुरू किया गया?

(A) 1947

(B) 1952

(C) 1961

(D) 1971


34. किस कारक से मृत्यु दर में कमी आई है?

(A) चिकित्सा सुधार

(B) कृषि में सुधार

(C) शिक्षा

(D) सभी


35. किशोरों में सबसे सामान्य समस्या क्या है?

(A) बेरोजगारी

(B) कुपोषण

(C) शिक्षा की कमी

(D) आय की कमी


36. राष्ट्रीय जनसंख्या नीति 2000 का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(A) शिशु मृत्यु दर घटाना

(B) शिक्षा को बढ़ावा देना

(C) परिवार नियोजन

(D) उपरोक्त सभी


37. भारत में परिवार नियोजन कार्यक्रम कब शुरू हुआ?

(A) 1947

(B) 1952

(C) 1960

(D) 1970


38. भारत में नगरीकरण की दर 1951 में कितनी थी?

(A) 10.5%

(B) 17.29%

(C) 20%

(D) 25%


39. भारत में कितने लोगों की मृत्यु दर प्रति 1,000 पर थी (2011)?

(A) 6.2

(B) 7.4

(C) 8.1

(D) 9.5


40. राष्ट्रीय जनसंख्या नीति 2000 के तहत शिशु मृत्यु दर का लक्ष्य क्या है?

(A) प्रति 1,000 पर 40

(B) प्रति 1,000 पर 30

(C) प्रति 1,000 पर 25

(D) प्रति 1,000 पर 20


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!