Editor Posts footer ads

अपवाह MCQ Class 9 Samkalin Bharat Chapter-3 Book 3 DRAINAGE apavaah

अपवाह MCQ Class 9 Samkalin Bharat Chapter-3 Book 3 DRAINAGE apavaah


1. अपवाह क्या है?

(A) नदियों का बहाव

(B) नदियों का नेटवर्क

(C) जल का प्रवाह

(D) समुद्र में जल का गिरना


2. दो नदी द्रोणियों को विभाजित करने वाली उच्च भूमि को क्या कहते हैं?

(A) जल विभाजक

(B) पर्वतीय क्षेत्र

(C) नदी घाटी

(D) उपत्यका


3. हिमालयी नदियाँ किस पर निर्भर हैं?

(A) केवल वर्षा पर

(B) केवल बर्फ पिघलने पर

(C) बर्फ पिघलने और वर्षा दोनों पर

(D) झीलों पर


4. किस नदी को "बिहार का शोक" कहा जाता है?

(A) कोसी नदी

(B) गंगा नदी

(C) यमुना नदी

(D) ब्रह्मपुत्र नदी


5. सिंधु नदी का उद्गम स्थान कहाँ है?

(A) गंगोत्री हिमानी

(B) मानसरोवर झील

(C) यमुनोत्री हिमानी

(D) ब्रह्मगिरी पहाड़ी


6. सिंधु नदी किस सागर में मिलती है?

(A) बंगाल की खाड़ी

(B) अरब सागर

(C) प्रशांत महासागर

(D) हिंद महासागर


7. गंगा नदी की मुख्य धारा कौन-सी है?

(A) भागीरथी

(B) यमुना

(C) घाघरा

(D) कोसी


8. गंगा नदी में कौन-सी प्रमुख नदी इलाहाबाद में मिलती है?

(A) यमुना

(B) घाघरा

(C) गंडक

(D) सोन


9. ब्रह्मपुत्र नदी भारत में कहाँ प्रवेश करती है?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) असम

(C) मेघालय

(D) मणिपुर


10. प्रायद्वीपीय नदियाँ आमतौर पर किस दिशा में बहती हैं?

(A) उत्तर से दक्षिण

(B) पश्चिम से पूर्व

(C) दक्षिण से उत्तर

(D) पूर्व से पश्चिम


11. कौन-सी नदी पश्चिम की ओर बहती है और अरब सागर में मिलती है?

(A) नर्मदा

(B) गोदावरी

(C) कावेरी

(D) महानदी


12. नर्मदा नदी का उद्गम स्थान कहाँ है?

(A) महाबलेश्वर

(B) अमरकंटक

(C) ब्रह्मगिरी

(D) सिहावा


13. तापी नदी कहाँ से निकलती है?

(A) अमरकंटक

(B) मुलताई

(C) सिहावा

(D) महाबलेश्वर


14. गोदावरी नदी को किस नाम से जाना जाता है?

(A) दक्षिण की गंगा

(B) दक्षिण की यमुना

(C) दक्षिण की सरस्वती

(D) दक्षिण की सिंधु


15. महानदी का उद्गम स्थल कहाँ है?

(A) महाबलेश्वर

(B) अमरकंटक

(C) सिहावा

(D) मुलताई


16. कृष्णा नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

(A) ब्रह्मगिरी पहाड़ी

(B) महाबलेश्वर

(C) अमरकंटक

(D) सिहावा


17. कावेरी नदी कहाँ से निकलती है?

(A) ब्रह्मगिरी पहाड़ियाँ

(B) महाबलेश्वर

(C) अमरकंटक

(D) सिहावा


18. भारत की सबसे लंबी प्रायद्वीपीय नदी कौन-सी है?

(A) नर्मदा

(B) गोदावरी

(C) कावेरी

(D) कृष्णा


19. भारत की सबसे बड़ी लवणीय झील कौन-सी है?

(A) वूलर झील

(B) सांभर झील

(C) चिल्का झील

(D) डल झील


20. भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन-सी है?

(A) वूलर झील

(B) डल झील

(C) नैनीताल झील

(D) भीमताल झील


21. कौन-सी झील लवणीय जल के लिए प्रसिद्ध है?

(A) डल झील

(B) सांभर झील

(C) नैनीताल झील

(D) वूलर झील


22. किस नदी को "दक्षिण की गंगा" कहा जाता है?

(A) कृष्णा

(B) कावेरी

(C) गोदावरी

(D) महानदी


23. गंगा नदी तंत्र का जल-विभाजक कौन-सा नगर है?

(A) हरिद्वार

(B) ऋषिकेश

(C) अंबाला

(D) वाराणसी


24. कौन-सी नदी असम में नदी द्वीपों का निर्माण करती है?

(A) गंगा

(B) ब्रह्मपुत्र

(C) कोसी

(D) घाघरा


25. कौन-सी नदी "सिंधु का उद्गम स्थल" कहलाती है?

(A) गंगा

(B) ब्रह्मपुत्र

(C) मानसरोवर झील

(D) भागीरथी


26. "गंगा एक्शन प्लान" कब शुरू हुआ?

(A) 1980

(B) 1985

(C) 1990

(D) 1995


27. धुआंधार जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

(A) नर्मदा

(B) तापी

(C) गोदावरी

(D) कृष्णा


28. गुरु गोबिंद सागर झील किस नदी पर बनी है?

(A) गंगा

(B) सतलुज

(C) झेलम

(D) चंबल


29. किस नदी को "बिहार का शोक" कहा जाता है?

(A) कोसी

(B) गंडक

(C) घाघरा

(D) यमुना


30. राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना का उद्देश्य क्या है?

(A) नदियों में जलस्तर बढ़ाना

(B) नदियों में प्रदूषण कम करना

(C) नदियों का मार्ग बदलना

(D) नदियों में पानी की मात्रा कम करना


31. कोयना नदी किसकी सहायक नदी है?

(A) कृष्णा

(B) कावेरी

(C) गोदावरी

(D) तापी


32. झेलम नदी किसकी सहायक है?

(A) सतलुज

(B) रावी

(C) सिंधु

(D) गंगा


33. किस नदी का ज्वारनदमुख 27 किमी लंबा है?

(A) गंगा

(B) नर्मदा

(C) गोदावरी

(D) कावेरी


34. कृष्णा नदी का डेल्टा किस राज्य में स्थित है?

(A) महाराष्ट्र

(B) कर्नाटक

(C) आंध्र प्रदेश

(D) ओडिशा


35. हिमालय से निकलने वाली कौन-सी नदी सबसे लंबी है?

(A) गंगा

(B) ब्रह्मपुत्र

(C) सिंधु

(D) यमुना


36. यमुना नदी कहाँ मिलती है?

(A) हरिद्वार

(B) कानपुर

(C) इलाहाबाद

(D) वाराणसी


37. अंडमान और निकोबार द्वीपों के बीच कौन-सा चैनल है?

(A) आठवीं डिग्री चैनल

(B) दसवीं डिग्री चैनल

(C) नौवीं डिग्री चैनल

(D) ग्यारहवीं डिग्री चैनल


38. प्रायद्वीपीय नदियाँ किस पर निर्भर होती हैं?

(A) वर्षा

(B) बर्फ पिघलने

(C) हिमानी जल

(D) सभी


39. कौन-सी नदी गुजरात में बहती है?

(A) नर्मदा

(B) तापी

(C) साबरमती

(D) सभी


40. ब्रह्मपुत्र नदी का तिब्बत में क्या नाम है?

(A) सांगपो

(B) तिस्ता

(C) दिहांग

(D) हुगली


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!