भारत का भौतिक स्वरूप MCQ Class 9 Samkalin Bharat Chapter-2 Book 3 Physical Features Of India bhaarat ka bhautik svaroop
Team Eklavya
जनवरी 15, 2025
1. भारत में भू-आकृतियों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 4
2. भारत का प्राचीनतम भूभाग कौन-सा है?
(A) हिमालय
(B) उत्तरी मैदान
(C) प्रायद्वीपीय पठार
(D) भारतीय मरुस्थल
3. हिमालय पर्वत श्रृंखला कितनी लंबी है?
(A) 2,000 किमी
(B) 2,400 किमी
(C) 2,200 किमी
(D) 2,500 किमी
4. हिमालय के पूर्वी भाग की औसत चौड़ाई कितनी है?
(A) 150 किमी
(B) 250 किमी
(C) 300 किमी
(D) 400 किमी
5. महान हिमालय का क्रोड किससे बना है?
(A) चूना पत्थर
(B) शेल
(C) बलुआ पत्थर
(D) ग्रेनाइट
6. शिवालिक पर्वत की ऊँचाई कितनी है?
(A) 600-900 मीटर
(B) 900-1,100 मीटर
(C) 1,100-1,400 मीटर
(D) 800-1,000 मीटर
7. 'दून घाटी' कहाँ स्थित है?
(A) हिमाद्रि
(B) हिमाचल
(C) शिवालिक
(D) प्रायद्वीपीय पठार
8. सतलुज और काली नदियों के बीच स्थित हिमालय के भाग को क्या कहते हैं?
(A) कश्मीर हिमालय
(B) हिमाचल हिमालय
(C) कुमाऊँ हिमालय
(D) असम हिमालय
9. ब्रह्मपुत्र का मैदान किस राज्य में विस्तृत है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) मणिपुर
(D) दोनों (A) और (B)
10. उत्तरी मैदान किस प्रकार की मृदा से बना है?
(A) जलोढ़ मृदा
(B) काली मृदा
(C) लाल मृदा
(D) बलुआ मृदा
11. भाभर क्षेत्र का निर्माण किससे होता है?
(A) गाद
(B) कंकड़
(C) बजरी
(D) बालू
12. भाभर क्षेत्र की चौड़ाई कितनी होती है?
(A) 8-12 किमी
(B) 10-15 किमी
(C) 8-16 किमी
(D) 12-18 किमी
13. उत्तरी मैदान का सबसे उपजाऊ भाग कौन-सा है?
(A) भाभर
(B) बांगर
(C) खादर
(D) तराई
14. तराई क्षेत्र किसके लिए जाना जाता है?
(A) वन्य प्राणी और दलदली भूमि
(B) मरुस्थलीय वनस्पति
(C) खनिज संसाधन
(D) जल विद्युत परियोजनाएँ
15. दक्कन का पठार किस प्रकार की मृदा से ढँका है?
(A) लाल मृदा
(B) काली मृदा
(C) बलुआ मृदा
(D) जलोढ़ मृदा
16. अरावली पहाड़ियाँ किस दिशा में फैली हैं?
(A) उत्तर-दक्षिण से पूर्व-पश्चिम
(B) पूर्व-पश्चिम
(C) उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम
(D) पश्चिम से पूर्व
17. भारतीय मरुस्थल का दूसरा नाम क्या है?
(A) थार मरुस्थल
(B) कालाहारी मरुस्थल
(C) सहारा मरुस्थल
(D) गोबी मरुस्थल
18. भारतीय मरुस्थल में कौन-सी नदी बहती है?
(A) चंबल
(B) लूनी
(C) महानदी
(D) नर्मदा
19. चिल्का झील किस राज्य में स्थित है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) तमिलनाडु
(C) ओडिशा
(D) आंध्र प्रदेश
20. लक्षद्वीप समूह का प्रशासनिक मुख्यालय कहाँ है?
(A) मिनिकॉय
(B) कावारत्ती
(C) अंडमान
(D) पोर्ट ब्लेयर
21. भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कहाँ है?
(A) निकोबार द्वीप
(B) अंडमान द्वीप
(C) बैरेन द्वीप
(D) लक्षद्वीप
22. प्रायद्वीपीय पठार का सबसे ऊँचा शिखर कौन-सा है?
(A) अनाईमुडी
(B) महेंद्रगिरि
(C) दूलाबेटा
(D) कैमूर
23. गारो, खासी और जयंतिया पर्वत श्रृंखलाएँ कहाँ हैं?
(A) उत्तराखंड
(B) मेघालय
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) झारखंड
24. भारत का कौन-सा तट डेल्टा के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है?
(A) कोरोमंडल तट
(B) कोंकण तट
(C) उत्तरी सरकार तट
(D) मालाबार तट
25. पश्चिमी घाट का सबसे ऊँचा शिखर कौन-सा है?
(A) अनाईमुडी
(B) महेंद्रगिरि
(C) नीलगिरी
(D) कैमूर
26. पश्चिमी तटीय मैदान का उत्तरी भाग क्या कहलाता है?
(A) कोंकण तट
(B) कोरोमंडल तट
(C) मालाबार तट
(D) उत्तरी सरकार तट
27. पूर्वी तटीय मैदान का प्रमुख भू-लक्षण कौन-सा है?
(A) चिल्का झील
(B) सांभर झील
(C) वुलर झील
(D) डल झील
28. छोटा नागपुर पठार किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) खनिज संसाधन
(B) कृषि
(C) जलाशय
(D) जंगल
29. दामोदर नदी किस क्षेत्र से बहती है?
(A) बुंदेलखंड
(B) बघेलखंड
(C) छोटा नागपुर पठार
(D) मध्य प्रदेश
30. प्रायद्वीपीय पठार का पश्चिमी किनारा किससे घिरा है?
(A) पूर्वी घाट
(B) पश्चिमी घाट
(C) सतपुड़ा
(D) कैमूर
31. किस तट पर भारत की सबसे बड़ी नदियों के डेल्टा स्थित हैं?
(A) पश्चिमी तट
(B) पूर्वी तट
(C) उत्तर-पश्चिम तट
(D) दक्षिण-पश्चिम तट
32. हिमालय किस प्रकार के पर्वत हैं?
(A) ज्वालामुखी
(B) अवशिष्ट
(C) वलित
(D) ब्लॉक
33. भारत का कौन-सा तटीय मैदान अधिक चौड़ा है?
(A) पश्चिमी तटीय मैदान
(B) पूर्वी तटीय मैदान
(C) कोंकण तटीय मैदान
(D) मालाबार तटीय मैदान
34. पूर्वी घाट का सबसे ऊँचा शिखर कौन-सा है?
(A) महेंद्रगिरि
(B) अनाईमुडी
(C) दूलाबेटा
(D) कैमूर
35. गंगा के मैदान का सबसे बड़ा हिस्सा किस राज्य में है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) झारखंड
36. कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में नहीं गिरती है?
(A) महानदी
(B) गोदावरी
(C) नर्मदा
(D) कावेरी
37. अंडमान और निकोबार द्वीपों के बीच कौन-सा चैनल स्थित है?
(A) डलहौजी चैनल
(B) दसवीं डिग्री चैनल
(C) आठवीं डिग्री चैनल
(D) नौवीं डिग्री चैनल
38. भारत का सबसे बड़ा नदी द्वीप कौन-सा है?
(A) माजुली
(B) दीव
(C) चेरापुंजी
(D) पम्बन
39. उत्तर कचार पहाड़ियाँ किस राज्य में स्थित हैं?
(A) मणिपुर
(B) असम
(C) नागालैंड
(D) मेघालय
40. गंगा नदी की सहायक नदियों का मैदान किसे कहा जाता है?
(A) पंजाब का मैदान
(B) गंगा का मैदान
(C) ब्रह्मपुत्र का मैदान
(D) तराई क्षेत्र