Editor Posts footer ads

भारत : आकार और स्थिति MCQ Class 9 Samkalin Bharat Chapter-1 Book 3 INDIA : SHAPE AND SIZE bhaarat : aakaar aur sthiti

भारत : आकार और स्थिति MCQ Class 9 Samkalin Bharat Chapter-1 Book 3 INDIA : SHAPE AND SIZE bhaarat : aakaar aur sthiti


1. भारत की किस प्रकार की संस्कृति विश्व की प्राचीनतम संस्कृतियों में से एक है?

(A) आधुनिक

(B) प्राचीन

(C) मध्यकालीन

(D) आदिवासी


2. भारत ने पिछले कितने दशकों में बहुमुखी उन्नति की है?

(A) तीन

(B) चार

(C) पाँच

(D) छह


3. कर्क रेखा भारत को कितने बराबर भागों में विभाजित करती है?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच


4. भारत का देशांतरिय विस्तार क्या है?

(A) 66°7' पूर्व से 97°25' पूर्व

(B) 68°7' पूर्व से 97°25' पूर्व

(C) 69°7' पूर्व से 96°25' पूर्व

(D) 67°7' पूर्व से 98°25' पूर्व


5. भारत विश्व का कौन-सा सबसे बड़ा देश है?

(A) चौथा

(B) पाँचवाँ

(C) छठा

(D) सातवाँ


6. भारत का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल विश्व के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?

(A) 2.4%

(B) 3.2%

(C) 2.7%

(D) 3.4%


7. भारत की स्थल सीमा कितनी है?

(A) 15,000 किमी

(B) 15,100 किमी

(C) 15,200 किमी

(D) 15,300 किमी


8. भारत की तटीय रेखा कितनी लंबी है?

(A) 7,216.6 किमी

(B) 7,516.6 किमी

(C) 7,716.6 किमी

(D) 7,416.6 किमी


9. भारत का मानक याम्योत्तर किस स्थान से गुजरता है?

(A) प्रयागराज

(B) मिर्जापुर

(C) लखनऊ

(D) वाराणसी


10. भारत के उत्तर में कौन-से पर्वत स्थित हैं?

(A) अरावली

(B) विंध्याचल

(C) हिमालय

(D) सतपुड़ा


11. भारत के पश्चिम में कौन-सा सागर है?

(A) बंगाल की खाड़ी

(B) अरब सागर

(C) अटलांटिक महासागर

(D) प्रशांत महासागर


12. भारत के पूर्व में कौन-सी खाड़ी है?

(A) बंगाल की खाड़ी

(B) मन्नार की खाड़ी

(C) कच्छ की खाड़ी

(D) अरब सागर


13. हिंद महासागर का नाम भारत के नाम पर क्यों रखा गया?

(A) व्यापार

(B) तटीय सीमा

(C) केंद्रीय स्थिति

(D) सांस्कृतिक प्रभाव


14. भारत का अक्षांशीय विस्तार क्या है?

(A) 7°4' उत्तर से 38°6' उत्तर

(B) 8°4' उत्तर से 37°6' उत्तर

(C) 9°4' उत्तर से 36°6' उत्तर

(D) 10°4' उत्तर से 35°6' उत्तर


15. भारत कितने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित है?

(A) 27 राज्य, 9 केंद्र शासित प्रदेश

(B) 28 राज्य, 7 केंद्र शासित प्रदेश

(C) 28 राज्य, 8 केंद्र शासित प्रदेश

(D) 29 राज्य, 8 केंद्र शासित प्रदेश


16. भारत के उत्तर-पश्चिम में कौन-से देश हैं?

(A) पाकिस्तान और अफगानिस्तान

(B) नेपाल और बांग्लादेश

(C) म्यांमार और श्रीलंका

(D) भूटान और तिब्बत


17. भारत के दक्षिण में कौन-से द्वीप राष्ट्र हैं?

(A) मालदीव और श्रीलंका

(B) म्यांमार और बांग्लादेश

(C) पाकिस्तान और अफगानिस्तान

(D) नेपाल और भूटान


18. भारत का प्रायद्वीपीय भाग तीनों ओर से किससे घिरा है?

(A) पर्वत

(B) समुद्र

(C) रेगिस्तान

(D) नदी


19. भारत का दक्षिणी पठार कहाँ फैला है?

(A) अरब सागर

(B) बंगाल की खाड़ी

(C) हिंद महासागर

(D) प्रशांत महासागर


20. भारत का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?

(A) 30.8 लाख वर्ग किमी

(B) 32.8 लाख वर्ग किमी

(C) 34.8 लाख वर्ग किमी

(D) 33.8 लाख वर्ग किमी


21. भारत के पूर्व में किस देश की सीमा लगती है?

(A) पाकिस्तान

(B) अफगानिस्तान

(C) म्यांमार

(D) श्रीलंका


22. भारत और श्रीलंका के बीच कौन-सी जलसंधि है?

(A) मलक्का जलसंधि

(B) पाल्क जलसंधि

(C) बास जलसंधि

(D) सुंडा जलसंधि


23. भारत का विश्व इतिहास में सबसे बड़ा योगदान किसमें है?

(A) तकनीकी विकास

(B) सांस्कृतिक प्रसार

(C) व्यापार

(D) कृषि


24. भारत की स्थल सीमा सबसे अधिक किस देश के साथ है?

(A) नेपाल

(B) बांग्लादेश

(C) चीन

(D) पाकिस्तान


25. भारत में कितने पड़ोसी देश हैं?

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 8


26. भारत का सबसे बड़ा राज्य क्षेत्रफल के आधार पर कौन-सा है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) मध्य प्रदेश

(D) महाराष्ट्र


27. भारत के पश्चिम में कौन-से देश हैं?

(A) पाकिस्तान और अफगानिस्तान

(B) म्यांमार और बांग्लादेश

(C) नेपाल और भूटान

(D) चीन और नेपाल


28. भारत का सबसे छोटा राज्य कौन-सा है?

(A) सिक्किम

(B) गोवा

(C) त्रिपुरा

(D) मिजोरम


29. कर्क रेखा भारत के किन राज्यों से गुजरती है?

(A) 8 राज्य

(B) 10 राज्य

(C) 9 राज्य

(D) 7 राज्य


30. भारत के दक्षिण में कौन-सा जल निकाय है?

(A) अरब सागर

(B) बंगाल की खाड़ी

(C) हिंद महासागर

(D) प्रशांत महासागर


31. भारत का सबसे बड़ा तटीय राज्य कौन-सा है?

(A) महाराष्ट्र

(B) गुजरात

(C) तमिलनाडु

(D) आंध्र प्रदेश


32. भारत का मानक समय किस रेखा पर आधारित है?

(A) 82°30' पूर्व

(B) 83°30' पूर्व

(C) 81°30' पूर्व

(D) 84°30' पूर्व


33. भारत में सबसे अधिक सीमा किस देश के साथ लगती है?

(A) चीन

(B) पाकिस्तान

(C) नेपाल

(D) बांग्लादेश


34. भारत के पश्चिम में कौन-सी खाड़ी है?

(A) कच्छ की खाड़ी

(B) मन्नार की खाड़ी

(C) बंगाल की खाड़ी

(D) पाल्क की खाड़ी


35. भारत में सबसे ऊँचा पर्वत कौन-सा है?

(A) कंचनजंगा

(B) नंदा देवी

(C) हिमालय

(D) एवेरेस्ट


36. भारत के किस भाग में सबसे अधिक वर्षा होती है?

(A) पश्चिमी घाट

(B) पूर्वोत्तर भारत

(C) उत्तरी भारत

(D) मध्य भारत


37. भारत के पूर्व में कौन-सा देश है?

(A) नेपाल

(B) म्यांमार

(C) भूटान

(D) पाकिस्तान


38. हिंद महासागर का कौन-सा भाग भारत से सटा है?

(A) उत्तर भाग

(B) दक्षिण भाग

(C) पश्चिम भाग

(D) पूर्व भाग


39. भारत की राजधानी कहाँ स्थित है?

(A) मुंबई

(B) दिल्ली

(C) कोलकाता

(D) चेन्नई


40. भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) राजस्थान


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!