Editor Posts footer ads

लोकतान्त्रिक व्यवस्था का संकट MCQ class 12 Political Science Chapter 6 Book 2 The crisis of democratic order



1971 में कांग्रेस ने कौन-सा नारा दिया था?

(A) गरीबी हटाओ

(B) रोजगार बढ़ाओ

(C) विकास करो

(D) सबका साथ, सबका विकास


बांग्लादेश संकट के दौरान भारत में कितने शरणार्थी आए?

(A) 50 लाख

(B) 60 लाख

(C) 80 लाख

(D) 90 लाख


1973-74 में महंगाई कितने प्रतिशत तक बढ़ी?

(A) 10%-15%

(B) 23%-30%

(C) 35%-40%

(D) 50%


1970 के दशक में कौन से वामपंथी समूह सबसे अधिक सक्रिय थे?

(A) समाजवादी

(B) माओवादी और नक्सलवादी

(C) पूंजीवादी

(D) उदारवादी


बिहार आंदोलन को किस नाम से जाना जाता है?

(A) स्वतंत्रता आंदोलन

(B) संपूर्ण क्रांति

(C) किसान आंदोलन

(D) छात्र विद्रोह


इंदिरा गांधी के खिलाफ याचिका किसने दायर की थी?

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) राजनारायण

(C) मोरारजी देसाई

(D) ए.एन. रे


आपातकाल की घोषणा किस अनुच्छेद के तहत की गई थी?

(A) अनुच्छेद 356

(B) अनुच्छेद 370

(C) अनुच्छेद 352

(D) अनुच्छेद 365


आपातकाल की घोषणा किसने की थी?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) मुख्य न्यायाधीश

(D) गृह मंत्री


किस लेखक ने लोकतंत्र के दमन के विरोध में अपनी पदवी लौटा दी?

(A) प्रेमचंद

(B) शिवराम कारंत

(C) महाश्वेता देवी

(D) रवींद्रनाथ टैगोर


आपातकाल के दौरान संविधान का कौन सा संशोधन विवादित रहा?

(A) 38वां संशोधन

(B) 42वां संशोधन

(C) 44वां संशोधन

(D) 50वां संशोधन


आपातकाल के दौरान विधायिका का कार्यकाल कितना बढ़ा दिया गया?

(A) 4 साल

(B) 5 साल

(C) 6 साल

(D) 7 साल


आपातकाल के दौरान किसने सरकारी कार्य में हस्तक्षेप किया?

(A) इंदिरा गांधी

(B) संजय गांधी

(C) राजीव गांधी

(D) जयप्रकाश नारायण


आपातकाल की सलाह राष्ट्रपति को किसके द्वारा लिखित में दी जाएगी?

(A) प्रधानमंत्री

(B) मंत्रिपरिषद

(C) मुख्य न्यायाधीश

(D) लोकसभा अध्यक्ष


लोकसभा चुनाव 1977 में कब आयोजित किए गए थे?

(A) जनवरी

(B) मार्च

(C) मई

(D) नवंबर


1977 में लोकसभा चुनाव का निर्णय कब लिया गया?

(A) मार्च 1977

(B) जून 1977

(C) दिसंबर 1976

(D) जनवरी 1977


जनता पार्टी का नेतृत्व किसे सौंपा गया?

(A) जगजीवन राम

(B) मोरारजी देसाई

(C) जयप्रकाश नारायण

(D) चरण सिंह


किस कांग्रेस नेता ने कांग्रेस के खिलाफ पार्टी बनाई?

(A) जगजीवन राम

(B) इंदिरा गांधी

(C) चरण सिंह

(D) राजनारायण


1977 के लोकसभा चुनाव में कौन सी पार्टी विजयी हुई?

(A) भारतीय जनता पार्टी

(B) जनता पार्टी

(C) समाजवादी पार्टी

(D) कांग्रेस


1977 के चुनाव में कांग्रेस को कितने प्रतिशत वोट मिले?

(A) 35%

(B) 40%

(C) 50%

(D) 30%


1977 में जनता पार्टी और उसके सहयोगियों ने कुल कितनी सीटें जीतीं?

(A) 154

(B) 295

(C) 330

(D) 400


राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस को कुल कितनी सीटें मिलीं?

(A) 5 सीटें

(B) 10 सीटें

(C) 1 सीट

(D) 2 सीटें


संजय गांधी ने किस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और हार गए?

(A) वाराणसी

(B) दिल्ली

(C) अमेठी

(D) रायबरेली


शाह जांच आयोग का गठन किस सरकार ने किया?

(A) कांग्रेस सरकार

(B) जनता पार्टी सरकार

(C) भारतीय जनता पार्टी

(D) समाजवादी पार्टी


शाह जांच आयोग का गठन कब किया गया?

(A) मार्च 1977

(B) मई 1977

(C) जून 1975

(D) जनवरी 1978


शाह जांच आयोग के प्रमुख कौन थे?

(A) जगजीवन राम

(B) मोरारजी देसाई

(C) जे. सी. शाह

(D) चरण सिंह


शाह जांच आयोग ने किसका बयान लेने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला?

(A) मोरारजी देसाई

(B) इंदिरा गांधी

(C) संजय गांधी

(D) चरण सिंह


1977 में किस पार्टी ने केंद्र में पहली बार सरकार बनाई?

(A) कांग्रेस

(B) भारतीय जनता पार्टी

(C) जनता पार्टी

(D) समाजवादी पार्टी


1977 में प्रधानमंत्री कौन बने?

(A) चरण सिंह

(B) मोरारजी देसाई

(C) जगजीवन राम

(D) जयप्रकाश नारायण


मोरारजी देसाई की सरकार कितने समय तक चली?

(A) 2 साल

(B) 18 महीने

(C) 4 साल

(D) 6 महीने


चरण सिंह की सरकार कितने समय तक चली?

(A) 1 महीने

(B) 2 महीने

(C) 4 साल

(D) 6 साल


1980 के मध्यवर्ती लोकसभा चुनाव कब कराए गए?

(A) जनवरी 1980

(B) मार्च 1980

(C) जून 1980

(D) नवंबर 1980


1980 के चुनाव में कांग्रेस ने कितनी सीटें जीतीं?

(A) 353

(B) 330

(C) 295

(D) 400


जनता पार्टी की सरकार ने किस आयोग की नियुक्ति की?

(A) शाह आयोग

(B) मंडल आयोग

(C) सच्चर आयोग

(D) किसान आयोग


मंडल आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

(A) जे. सी. शाह

(B) बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल

(C) मोरारजी देसाई

(D) चरण सिंह


मंडल आयोग का मुख्य कार्य क्या था?

(A) महिला सशक्तिकरण की समीक्षा

(B) पिछड़ी जातियों के संबंध में अनुसंधान और सिफारिशें

(C) शिक्षा नीति का सुधार

(D) धार्मिक एकता पर सुझाव देना


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!