कांग्रेस प्रणाली चुनौतियाँ और पुनर्स्थापना MCQ Class 12 Political Science Chapter-5 Book 2 Challenges to and Restoration of the Congress System
Team Eklavya
दिसंबर 08, 2024
लाल बहादुर शास्त्री को प्रधानमंत्री बनाने के लिए किस कांग्रेस नेता ने पार्टी में सलाह-मशवरा किया?
(a) मोरारजी देसाई
(b) इंदिरा गांधी
(c) के. कामराज
(d) गुलजारीलाल नंदा
नेहरू जी का निधन कब हुआ?
(a) मार्च 1962
(b) मई 1964
(c) अगस्त 1965
(d) जनवरी 1966
नेहरू जी के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन बने?
(a) इंदिरा गांधी
(b) मोरारजी देसाई
(c) लाल बहादुर शास्त्री
(d) जयप्रकाश नारायण
नेहरू जी के उत्तराधिकारी का चुनाव किसने सुनिश्चित किया?
(a) महात्मा गांधी
(b) के. कामराज
(c) वल्लभभाई पटेल
(d) राजेंद्र प्रसाद
लाल बहादुर शास्त्री ने नेहरू जी के मंत्रिमंडल में कौन-सा पद संभाला था?
(a) गृह मंत्री
(b) रक्षा मंत्री
(c) रेल मंत्री
(d) वित्त मंत्री
लाल बहादुर शास्त्री का निधन कब हुआ?
(a) 9 जनवरी 1966
(b) 10 जनवरी 1966
(c) 11 जनवरी 1966
(d) 12 जनवरी 1966
लाल बहादुर शास्त्री का निधन कहाँ हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) लाहौर
(c) ताशकंद
(d) मास्को
ताशकंद समझौता कब हुआ?
(a) 1965
(b) 1966
(c) 1967
(d) 1968
ताशकंद समझौता किनके बीच हुआ?
(a) भारत और चीन
(b) भारत और पाकिस्तान
(c) भारत और बांग्लादेश
(d) भारत और रूस
इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री किस कारण चुना गया?
(a) जनता के समर्थन के कारण
(b) कांग्रेस पार्टी के समर्थन के कारण
(c) नेहरू परिवार से संबंध होने के कारण
(d) विदेश नीति में अनुभव के कारण
इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री किस वर्ष बनाया गया?
(a) 1965
(b) 1966
(c) 1967
(d) 1968
1960 के दशक में भारत को किन प्रमुख समस्याओं का सामना करना पड़ा?
(a) गरीबी और गैर-बराबरी
(b) खाद्यान्न संकट
(c) सांप्रदायिकता
(d) उपरोक्त सभी
1960 के दशक में भारत में कितने प्रधानमंत्रियों की मृत्यु हुई?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
1962 में भारत ने किस देश के साथ युद्ध लड़ा?
(a) पाकिस्तान
(b) चीन
(c) बांग्लादेश
(d) म्यांमार
1965 में भारत का युद्ध किस देश के साथ हुआ?
(a) चीन
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश
1960 के दशक में भारत को किस प्रकार के संकट का सामना करना पड़ा?
(a) खाद्यान्न संकट
(b) ऊर्जा संकट
(c) औद्योगिक संकट
(d) तकनीकी संकट
1967 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव कब हुए?
(a) जनवरी
(b) फरवरी
(c) मार्च
(d) अप्रैल
बिहार में 1967 के चुनाव में हारने वाले कांग्रेस नेता कौन थे?
(a) के. बी. सहाय
(b) एस. के. पाटिल
(c) अतुल्य घोष
(d) चंद्रशेखर सिंह
1967 के चुनावों के बाद किस राज्य में पहली बार गैर-कांग्रेसी सरकार बनी?
(a) पंजाब
(b) मद्रास
(c) केरल
(d) पश्चिम बंगाल
किस राज्य में DMK ने हिंदी विरोधी आंदोलन के चलते राजनीतिक सफलता हासिल की?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) मद्रास (तमिलनाडु)
(d) केरल
चौथे आम चुनाव से पहले कौन-सी प्राकृतिक आपदा का सामना किया गया?
(a) बाढ़
(b) सूखा
(c) चक्रवात
(d) भूकंप
भारत में चौथे आम चुनाव से पहले रुपए का क्या हुआ?
(a) अवमूल्यन
(b) मजबूती
(c) स्थिरता
(d) मूल्य में वृद्धि
पंजाब की गठबंधन सरकार में दक्षिणपंथी दल कौन था?
(a) भारतीय जनसंघ
(b) रिपब्लिकन पार्टी
(c) सीपीआई
(d) मास्टर ग्रुप
1967 में बिहार में गठबंधन सरकार में कौन-सी दो समाजवादी पार्टियाँ शामिल थीं?
(a) सीपीआई और सीपीआई (एम)
(b) एसएसपी और पीएसपी
(c) जनसंघ और रिपब्लिकन पार्टी
(d) अकाली दल और जनसंघ
गठबंधन सरकारों को क्या कहा गया?
(a) राष्ट्रीय विधायक दल
(b) संयुक्त विधायक दल
(c) गैर-सरकारी गठबंधन
(d) प्रांतीय संयुक्त मोर्चा
हरियाणा के किस विधायक ने 1967 में दलबदल किया?
(a) एस.एस. पटेल
(b) गयालाल
(c) के.बी. सहाय
(d) मास्टर तारा सिंह
गयालाल ने एक ही पखवाड़े में कितनी बार पार्टी बदली?
(a) 2 बार
(b) 3 बार
(c) 4 बार
(d) 5 बार
दलबदल की परिघटना कब उभरकर सामने आई?
(a) 1962 के चुनाव
(b) 1967 के चुनाव
(c) 1971 के चुनाव
(d) 1977 के चुनाव
गैर-कांग्रेसवाद का विचार किसने प्रस्तुत किया?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) राम मनोहर लोहिया
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) मोरारजी देसाई
गैर-कांग्रेसवाद के अनुसार, कांग्रेस का शासन किसके खिलाफ था?
(a) विपक्ष
(b) गरीबों
(c) उद्योगपतियों
(d) मध्यम वर्ग
गैर-कांग्रेसवाद का मुख्य समयकाल कब था?
(a) 1940 का दशक
(b) 1950 का दशक
(c) 1960 का दशक
(d) 1970 का दशक
इंदिरा गांधी को सबसे बड़ी चुनौती किससे मिली?
(a) विपक्ष से
(b) सिंडिकेट से
(c) अंतरराष्ट्रीय दबाव से
(d) जन विरोध से
इंदिरा गांधी ने अपने सलाहकारों में किन लोगों को शामिल किया?
(a) केवल पार्टी के नेता
(b) पार्टी के बाहर के लोग
(c) नौकरशाह
(d) विदेशी विशेषज्ञ
इंदिरा गांधी की वामपंथी नीतियों का मुख्य लाभ किसे मिला?
(a) उद्योगपतियों
(b) गरीब और पिछड़े वर्गों
(c) उच्च वर्ग के लोगों
(d) विदेशी कंपनियों
10 सूत्री कार्यक्रम के तहत किस क्षेत्र का राष्ट्रीयकरण किया गया?
(a) बीमा
(b) खनन
(c) ऊर्जा
(d) रेलवे
10 सूत्री कार्यक्रम किसके नेतृत्व में लागू किया गया था?
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) इंदिरा गांधी
(c) मोरारजी देसाई
(d) जयप्रकाश नारायण
1969 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान किसके बीच गुटबाजी हुई?
(a) विपक्ष और कांग्रेस
(b) इंदिरा गांधी और सिंडिकेट
(c) इंदिरा गांधी और विपक्ष
(d) सिंडिकेट और विपक्ष
इंदिरा गांधी ने किसे राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन दिया?
(a) वी.वी. गिरि
(b) नीलम संजीव रेड्डी
(c) एस. निजलिंगप्पा
(d) गुलजारीलाल नंदा
कांग्रेस पार्टी में विभाजन कब हुआ?
(a) 1967
(b) 1969
(c) 1971
(d) 1975
कांग्रेस पार्टी के विभाजन के बाद सिंडिकेट के गुट को क्या नाम दिया गया?
(a) कांग्रेस (आर)
(b) कांग्रेस (ओ)
(c) कांग्रेस (एस)
(d) कांग्रेस (आई)
इंदिरा गांधी के गुट को क्या नाम दिया गया?
(a) कांग्रेस (आर)
(b) कांग्रेस (ओ)
(c) कांग्रेस (एस)
(d) कांग्रेस (आई)
इंदिरा गांधी ने कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया?
(a) 12
(b) 14
(c) 15
(d) 16
प्रिवी पर्स किसके द्वारा दिए जाते थे?
(a) ब्रिटिश सरकार
(b) भारतीय गणराज्य
(c) प्रांतीय सरकारें
(d) विदेशी संस्थाएँ
प्रिवी पर्स किसके शासनकाल में समाप्त किए गए?
(a) मोरारजी देसाई
(b) इंदिरा गांधी
(c) लाल बहादुर शास्त्री
(d) जवाहरलाल नेहरू
इंदिरा गांधी सरकार ने किस तरह की नीतियाँ लागू करने का प्रयास किया?
(a) पूंजीवादी
(b) समाजवादी
(c) उदारवादी
(d) सामंतवादी
इंदिरा गांधी ने लोकसभा भंग करने की सिफारिश कब की?
(a) नवंबर 1970
(b) दिसंबर 1970
(c) जनवरी 1971
(d) मार्च 1971
1971 के चुनाव में विपक्षी दलों के गठबंधन को क्या नाम दिया गया?
(a) राष्ट्रीय मोर्चा
(b) ग्रैंड अलायंस
(c) संयुक्त विपक्ष
(d) जनता गठबंधन
1971 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस (आर) और सीपीआई गठबंधन को कितनी सीटें मिलीं?
(a) 250
(b) 375
(c) 400
(d) 300
1971 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस (आर) ने अकेले कितनी सीटें जीतीं?
(a) 352
(b) 300
(c) 375
(d) 320
कांग्रेस (ओ) को 1971 के लोकसभा चुनाव में कितनी सीटें मिलीं?
(a) 16
(b) 40
(c) 25
(d) 50
ग्रैंड अलायंस को 1971 के लोकसभा चुनाव में कितनी सीटें मिलीं?
(a) 20
(b) 40
(c) 35
(d) 50
1971 के लोकसभा चुनाव के बाद भारत ने किस संकट का सामना किया?
(a) कश्मीर विवाद
(b) बांग्लादेश संकट
(c) भारत-चीन युद्ध
(d) आर्थिक मंदी
1971 के बाद कांग्रेस की सफलता के लिए सबसे बड़ी ताकत क्या थी?
(a) इंदिरा गांधी की लोकप्रियता
(b) गुटीय राजनीति का मजबूत होना
(c) क्षेत्रीय दलों का सहयोग
(d) विपक्षी दलों की कमजोरी