Editor Posts footer ads

क्षेत्रीय आकांक्षाये MCQ Class 12 Political Science Chapter-7 Book 2 Regional aspirations



1980 का दशक किसके लिए जाना जाता है?

(A) औद्योगिक क्रांति का दशक

(B) स्वायत्तता की मांग का दशक

(C) सांस्कृतिक विविधता का दशक

(D) कृषि सुधार का दशक


यूरोप में सांस्कृतिक विविधता को कैसे देखा जाता है?

(A) एकता का प्रतीक

(B) राष्ट्र के लिए खतरे के रूप में

(C) आर्थिक विकास का कारक

(D) धार्मिक संतुलन का आधार


भारत में विविधता के सवाल पर सरकार ने कौन सा दृष्टिकोण अपनाया है?

(A) सत्तावादी

(B) लोकतांत्रिक

(C) सैन्यवादी

(D) आर्थिक


किस भारतीय राज्य में अलगाववाद की मांग प्रमुखता से उठी?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) हरियाणा

(C) राजस्थान

(D) नागालैंड और मिजोरम


दक्षिण भारत में द्रविड़ आंदोलन के दौरान किसका विरोध किया गया?

(A) अंग्रेजी भाषा

(B) हिंदी भाषा

(C) तमिल भाषा

(D) संस्कृत भाषा


लद्दाख में मुख्य रूप से किन धर्मों के लोग रहते हैं?

(A) हिंदू और जैन

(B) सिख और ईसाई

(C) बौद्ध और मुस्लिम

(D) जैन और सिख


जम्मू और कश्मीर के लिए मुख्य राजनीतिक मुद्दा क्या रहा है?

(A) भाषा का विरोध

(B) स्वायत्तता का मसला

(C) सीमा विवाद

(D) धार्मिक संघर्ष


1947 से पहले जम्मू और कश्मीर पर किसका शासन था?

(A) हरि सिंह

(B) शेख अब्दुल्ला

(C) नेहरू

(D) पाकिस्तान


शेख अब्दुल्ला ने किस संगठन का नेतृत्व किया?

(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

(B) नेशनल कांफ्रेंस

(C) मुस्लिम लीग

(D) भारतीय जनता पार्टी


1948 में शेख अब्दुल्ला किस पद पर नियुक्त हुए?

(A) मुख्यमंत्री

(B) अध्यक्ष

(C) राज्यपाल

(D) प्रधानमंत्री


2019 के बाद जम्मू और कश्मीर का दर्जा क्या हो गया?

(A) विशेष राज्य

(B) विधानसभा वाला केंद्र शासित राज्य

(C) बिना विधानसभा वाला केंद्र शासित राज्य

(D) पूर्ण स्वतंत्र राज्य


पंजाब का पुनर्गठन किस वर्ष हुआ?

(A) 1956

(B) 1966

(C) 1970

(D) 1980


अकाली दल का गठन किस दशक में हुआ?

(A) 1910 का दशक

(B) 1920 का दशक

(C) 1930 का दशक

(D) 1940 का दशक


ऑपरेशन ब्लू स्टार किस वर्ष किया गया?

(A) 1990

(B) 1986

(C) 1984

(D) 1982


ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान उग्रवादियों ने किस स्थान को मुख्यालय बनाया था?

(A) चंडीगढ़

(B) अमृतसर का स्वर्ण मंदिर

(C) जालंधर

(D) लुधियाना


इंदिरा गांधी की हत्या कब हुई?

(A) 15 अगस्त 1984

(B) 1 जनवरी 1985

(C) 2 नवंबर 1984

(D) 31 अक्टूबर 1984


इंदिरा गांधी की हत्या के बाद किस राज्य में सबसे अधिक सिख मारे गए?

(A) पंजाब

(B) दिल्ली

(C) हरियाणा

(D) उत्तर प्रदेश


1992 के पंजाब चुनाव में कितने प्रतिशत लोगों ने मतदान किया?

(A) 24%

(B) 50%

(C) 60%

(D) 75%


2005 में किसने सिख दंगों पर संसद में अफसोस जताया?

(A) इंदिरा गांधी

(B) राजीव गांधी

(C) मनमोहन सिंह

(D) अटल बिहारी वाजपेयी


पूर्वोत्तर राज्यों को सामूहिक रूप से किस नाम से जाना जाता है?

(A) सात पहाड़

(B) सात बहनें

(C) पूर्वोत्तर संघ

(D) सीमांत राज्य


पूर्वोत्तर राज्यों की सीमाएं किन देशों से लगती हैं?

(A) नेपाल और भूटान

(B) चीन, म्यांमार और बांग्लादेश 

(C) पाकिस्तान और अफगानिस्तान

(D) श्रीलंका और मालदीव


पूर्वोत्तर क्षेत्र भारत के लिए किस क्षेत्र का प्रवेश द्वार है?

(A) पश्चिम एशिया

(B) दक्षिण एशिया

(C) दक्षिण पूर्व एशिया

(D) मध्य एशिया


नागालैंड किस वर्ष राज्य बना?

(A) 1956

(B) 1963

(C) 1972

(D) 1987


मेघालय, मणिपुर, और त्रिपुरा किस वर्ष राज्य बने?

(A) 1950

(B) 1963

(C) 1972

(D) 1987


अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम किस वर्ष राज्य बने?

(A) 1963

(B) 1972

(C) 1987

(D) 1990


आजादी के समय पूर्वोत्तर के अधिकांश क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता था?

(A) त्रिपुरा

(B) मणिपुर

(C) असम

(D) मेघालय


त्रिपुरा और मिजोरम को पूर्ण राज्य का दर्जा कब दिया गया?

(A) 1963

(B) 1972

(C) 1987

(D) 1990


असम के किन समुदायों ने अलग राज्य की मांग की?

(A) बोरडो, करबी, दिमसा

(B) नागा, खासी, गारो

(C) मिजो, चकमा, हाजोंग

(D) सिख, बौद्ध, मुस्लिम


मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) का गठन किसके नेतृत्व में हुआ?

(A) लालडेंगा

(B) पी. शीलू

(C) टी. किफलांग

(D) वी. फानाई


मिजो नेशनल फ्रंट ने सशस्त्र विद्रोह कब शुरू किया?

(A) 1956

(B) 1966

(C) 1976

(D) 1986


मिजो नेशनल फ्रंट को किस देश का समर्थन मिला?

(A) चीन

(B) पाकिस्तान

(C) बांग्लादेश

(D) म्यांमार


'आसू' का मुख्य आंदोलन कब शुरू हुआ?

(A) 1951

(B) 1966

(C) 1979

(D) 1985


असम आंदोलन के दौरान किस वर्ष राजीव गांधी की सरकार ने समझौता किया?

(A) 1980

(B) 1983

(C) 1985

(D) 1987


मिजो विद्रोहियों ने अपने ठिकाने कहाँ बनाए थे?

(A) पश्चिम पाकिस्तान

(B) पूर्वी पाकिस्तान

(C) म्यांमार

(D) नेपाल


असम आंदोलन के दौरान किस उद्योग को प्रभावित करने की कोशिश की गई?

(A) चाय और तेल

(B) कोयला और इस्पात

(C) कपास और जूट

(D) लकड़ी और रबर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!