Editor Posts footer ads

भारतीय राजनीति नए बदलाव MCQ Class 12 Political Science Chapter-8 Book 2 Recent developments in Indian politics



1984 में कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कितनी सीटें जीतीं?

(A) 415

(B) 350

(C) 197

(D) 300


1989 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने कितनी सीटें जीतीं?

(A) 250

(B) 415

(C) 197

(D) 300


1990 में मंडल आयोग की सिफारिशें किसने लागू कीं?

(A) राजीव गांधी

(B) नरसिम्हा राव

(C) राष्ट्रीय मोर्चा सरकार

(D) भाजपा सरकार


नई आर्थिक नीतियों की शुरुआत किसके शासनकाल में हुई?

(A) वी.पी. सिंह

(B) नरसिम्हा राव

(C) राजीव गांधी

(D) अटल बिहारी वाजपेयी


नई आर्थिक नीतियों की शुरुआत किस वर्ष हुई?

(A) 1985

(B) 1990

(C) 1991

(D) 1995


अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस किस वर्ष हुआ?

(A) 1990

(B) 1991

(C) 1992

(D) 1995


बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद किस पार्टी का राजनीतिक उदय हुआ?

(A) कांग्रेस

(B) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)

(C) राष्ट्रीय मोर्चा

(D) समाजवादी पार्टी


राजीव गांधी की हत्या किस संगठन से जुड़े लोगों ने की थी?

(A) लिट्टे (LTTE)

(B) बोडो विद्रोही

(C) नागा नेशनल काउंसिल

(D) मिजो नेशनल फ्रंट


राजीव गांधी की हत्या कब हुई?

(A) मई 1990

(B) मई 1991

(C) जून 1992

(D) जुलाई 1993


1991 के चुनावों के बाद प्रधानमंत्री कौन बने?

(A) राजीव गांधी

(B) नरसिम्हा राव

(C) अटल बिहारी वाजपेयी

(D) वी.पी. सिंह


राष्ट्रीय मोर्चा (National Front) को किस-किस का समर्थन प्राप्त था?

(A) भाजपा और कांग्रेस

(B) क्षेत्रीय पार्टियां और भाजपा

(C) सीपीआई और कांग्रेस

(D) लेफ्ट फ्रंट और भाजपा


मंडल आयोग की सिफारिशें कब लागू की गईं?

(A) 1989

(B) 1990

(C) 1991

(D) 1992


मंडल आयोग की सिफारिशों के तहत किस वर्ग को 27% आरक्षण मिला?

(A) अनुसूचित जाति (SC)

(B) अनुसूचित जनजाति (ST)

(C) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)

(D) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)


राम रथ यात्रा किसके द्वारा निकाली गई थी?

(A) वी. पी. सिंह

(B) राजीव गांधी

(C) लालकृष्ण आडवाणी

(D) अटल बिहारी वाजपेयी


चंद्रशेखर ने किस पार्टी का गठन किया?

(A) समाजवादी जनता दल

(B) राष्ट्रीय मोर्चा

(C) जनता पार्टी

(D) कांग्रेस


1991 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने कितनी सीटें जीतीं?

(A) 197

(B) 244

(C) 161

(D) 114


नरसिम्हा राव सरकार के वित्त मंत्री कौन थे?

(A) राजीव गांधी

(B) अटल बिहारी वाजपेयी

(C) मनमोहन सिंह

(D) लालकृष्ण आडवाणी


बाबरी मस्जिद विध्वंस किस वर्ष हुआ?

(A) 1990

(B) 1991

(C) 1992

(D) 1993


1996 के ग्यारहवीं लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी कौन सी बनी?

(A) कांग्रेस

(B) भाजपा

(C) जनता दल

(D) यूनाइटेड फ्रंट


राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की स्थापना कब हुई?

(A) 1996

(B) 1998

(C) 1999

(D) 2000


1999 में कारगिल युद्ध के लिए भारत ने कौन सा ऑपरेशन चलाया?

(A) ऑपरेशन सर्च

(B) ऑपरेशन ब्लू स्टार

(C) ऑपरेशन विजय

(D) ऑपरेशन स्वतंत्र


1999 के 13वीं लोकसभा चुनाव में भाजपा को कितनी सीटें मिलीं?

(A) 182

(B) 161

(C) 140

(D) 114


NDA सरकार के कार्यकाल में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए कौन सी नीति को आगे बढ़ाया गया?

(A) समाजवादी योजना

(B) LPG (उदारीकरण, निजीकरण, वैश्वीकरण)

(C) पंचवर्षीय योजना

(D) हरित क्रांति


NDA सरकार के कार्यकाल में किस देश के साथ संबंध सुधारने पर जोर दिया गया?

(A) रूस

(B) अमेरिका

(C) चीन

(D) जापान


2002 में गुजरात दंगे किस घटना के बाद हुए?

(A) अयोध्या आंदोलन

(B) गोधरा ट्रेन कांड

(C) संसद पर हमला

(D) कारगिल युद्ध


गुजरात दंगे NDA सरकार के किस कार्यकाल में हुए?

(A) NDA-I

(B) NDA-II

(C) UPA-I

(D) UPA-II


NDA-I सरकार का कार्यकाल कब शुरू हुआ?

(A) 1996

(B) 1998

(C) 2000

(D) 2002


1980 के दशक में पिछड़ी जातियों का समर्थन किसकी नीतियों के कारण कांग्रेस से दूर हो गया?

(A) मंडल आयोग की सिफारिशें

(B) कांग्रेस की नीतियों

(C) गैर-कांग्रेसी दलों की नीतियां

(D) आर्थिक सुधार


मंडल आयोग ने अपनी सिफारिशें कब प्रस्तुत कीं?

(A) 1975

(B) 1980

(C) 1985

(D) 1990


मंडल आयोग की सिफारिशें किसने लागू कीं?

(A) राजीव गांधी

(B) राष्ट्रीय मोर्चा सरकार

(C) नरसिम्हा राव

(D) जनता दल


बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की स्थापना किसने की?

(A) वी. पी. सिंह

(B) कांशीराम

(C) लालकृष्ण आडवाणी

(D) मायावती


1989 और 1991 के चुनावों में बसपा ने किस राज्य में प्रमुख राजनीतिक सफलता हासिल की?

(A) पंजाब

(B) हरियाणा

(C) उत्तर प्रदेश

(D) राजस्थान


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का गठन कब हुआ?

(A) 1977

(B) 1980

(C) 1984

(D) 1986


भाजपा ने 1986 के बाद किस विचारधारा पर जोर दिया?

(A) गांधीवादी समाजवाद

(B) हिंदू राष्ट्रवाद और 'हिंदुत्व'

(C) धर्मनिरपेक्षता

(D) साम्यवादी समाजवाद


'हिंदुत्व' शब्द किसने गढ़ा?

(A) लालकृष्ण आडवाणी

(B) वी.डी. सावरकर

(C) अटल बिहारी वाजपेयी

(D) मोहन भागवत


शाहबानो मामले में सरकार ने किस वर्ष मुस्लिम महिला अधिनियम पारित किया?

(A) 1985

(B) 1986

(C) 1990

(D) 1992


बाबरी मस्जिद का विध्वंस कब हुआ?

(A) 6 दिसंबर 1990

(B) 15 अगस्त 1992

(C) 6 दिसंबर 1992

(D) 12 मार्च 1993


2004 के चुनाव में भाजपा ने कितनी सीटें जीतीं?

(A) 303

(B) 138

(C) 282

(D) 160


2004 में किस गठबंधन ने सरकार बनाई?

(A) एनडीए

(B) यूपीए

(C) लेफ्ट फ्रंट

(D) राष्ट्रीय मोर्चा


सूचना का अधिकार (RTI) अधिनियम किस सरकार के कार्यकाल में लागू हुआ?

(A) NDA

(B) UPA-I

(C) UPA-II

(D) यूपीए-III


2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कितनी सीटें जीतीं?

(A) 336

(B) 303

(C) 282

(D) 52


2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कितनी सीटें जीतीं?

(A) 336

(B) 303

(C) 282

(D) 145


अनुच्छेद 370 को किस सरकार ने हटाया?

(A) UPA-II

(B) NDA-III

(C) NDA-IV

(D) UPA-I


2014 के लोकसभा चुनाव में NDA गठबंधन को कुल कितनी सीटें मिलीं?

(A) 282

(B) 303

(C) 336

(D) 353


2019 के लोकसभा चुनाव में NDA गठबंधन को कुल कितनी सीटें मिलीं?

(A) 336

(B) 353

(C) 282

(D) 303


प्रांतीय दलों के महत्व में वृद्धि से किसका प्रभाव कम हुआ?

(A) क्षेत्रीय विकास

(B) कृषि नीति

(C) वैश्विक संबंध

(D) राष्ट्रीय दलों का प्रभुत्व


भाजपा ने किस विचारधारा को प्रमुखता दी?

(A) धर्मनिरपेक्षता

(B) हिंदुत्व

(C) समाजवाद

(D) उदारीकरण


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!