भारत के विदेशी सम्बन्ध MCQ Class 12 Political Science Chapter-4 Book 2 India’s external relations
Team Eklavya
दिसंबर 08, 2024
भारत की विदेश नीति का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) अन्य देशों पर प्रभुत्व स्थापित करना
(b) सभी देशों की संप्रभुता का सम्मान और शांति बनाए रखना
(c) केवल पड़ोसी देशों से संबंध सुधारना
(d) गुटबाजी को बढ़ावा देना
नेहरू की विदेश नीति का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखना
(b) तेज आर्थिक विकास करना
(c) संप्रभुता की रक्षा करना
(d) उपरोक्त सभी
नेहरू की विदेश नीति के तहत भारत ने सबसे पहले किस बात पर जोर दिया?
(a) सैन्य विस्तार
(b) लोकतंत्र की स्थापना
(c) संप्रभुता और अखंडता की रक्षा
(d) विदेशों से आर्थिक सहायता
भारत की विदेश नीति का कौन-सा सिद्धांत नहीं है?
(a) गुटनिरपेक्षता की नीति
(b) साम्राज्यवाद और उपनिवेशवाद का विरोध
(c) सैन्य गुटों में शामिल होना
(d) मानवाधिकारों का सम्मान
भारत की विदेश नीति का मुख्य सिद्धांत कौन-सा है?
(a) पंचशील समझौता
(b) साम्राज्यवाद का समर्थन
(c) लोकतंत्र का विरोध
(d) केवल सैन्य संबंधों पर ध्यान देना
भारत ने किस नीति को अपनाकर गुटबंदी से दूरी बनाई?
(a) पंचशील
(b) गुटनिरपेक्षता
(c) लोकतंत्र
(d) मानवाधिकार
गुटनिरपेक्षता की नीति के तहत भारत ने खुद को किन गुटों से अलग रखा?
(a) नाटो और वारसा संगठन
(b) अमेरिका और चीन
(c) ब्रिटेन और फ्रांस
(d) जापान और जर्मनी
दूसरे विश्वयुद्ध के बाद दुनिया कितने गुटों में बंटी थी?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
भारत ने गुटनिरपेक्षता की नीति क्यों अपनाई?
(a) युद्ध में तटस्थ रहने के लिए
(b) शांति और समृद्धि के लिए
(c) अन्य देशों से मित्रता बढ़ाने के लिए
(d) उपरोक्त सभी
1956 में भारत ने किस देश पर ब्रिटेन के आक्रमण का विरोध किया?
(a) चीन
(b) मिस्र
(c) हंगरी
(d) ईरान
भारत ने किस देश पर सोवियत संघ के आक्रमण का विरोध नहीं किया?
(a) अफगानिस्तान
(b) हंगरी
(c) पोलैंड
(d) चेकोस्लोवाकिया
भारत ने अफ्रीका और एशिया के देशों के साथ संपर्क किसके दौर में बनाया?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल
नेहरू ने किस दशक में एशियाई एकता का समर्थन किया?
(a) 1940 का दशक
(b) 1950 का दशक
(c) 1960 का दशक
(d) 1970 का दशक
एशियाई संबंध सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था?
(a) 1945
(b) 1946
(c) 1947
(d) 1948
1955 में एफ्रो-एशियाई सम्मेलन कहां आयोजित किया गया था?
(a) नई दिल्ली
(b) काहिरा
(c) जकार्ता
(d) बांडुंग
भारत ने किस देश की स्वतंत्रता के लिए प्रयास किया?
(a) चीन
(b) इंडोनेशिया
(c) वियतनाम
(d) थाईलैंड
बांडुंग सम्मेलन का आयोजन किस महाद्वीप के देशों के बीच हुआ?
(a) एशिया और यूरोप
(b) अफ्रीका और एशिया
(c) अफ्रीका और अमेरिका
(d) एशिया और ऑस्ट्रेलिया
बांडुंग सम्मेलन को किस नाम से भी जाना जाता है?
(a) गुटनिरपेक्षता सम्मेलन
(b) इंडोनेशिया स्वतंत्रता सम्मेलन
(c) एफ्रो-एशियाई सम्मेलन
(d) शांति सम्मेलन
गुटनिरपेक्षता की नीति को सबसे पहले किस सम्मेलन में स्थापित किया गया?
(a) एशियाई संबंध सम्मेलन
(b) बांडुंग सम्मेलन
(c) संयुक्त राष्ट्र महासभा
(d) नेहरू-ख्रुश्चेव बैठक
भारत और चीन के बीच पंचशील समझौता कब हुआ?
(a) 1950
(b) 1954
(c) 1955
(d) 1962
पंचशील समझौते में भारत की ओर से किसने भाग लिया?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) वल्लभभाई पटेल
(d) लाल बहादुर शास्त्री
पंचशील समझौते के कौन-से सिद्धांत नहीं है?
(a) शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व
(b) एक-दूसरे की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान
(c) आक्रमण करना
(d) परस्पर मित्रता
भारत ने चीन की कम्युनिस्ट सरकार को कब मान्यता दी?
(a) 1947
(b) 1949
(c) 1950
(d) 1954
चीन ने तिब्बत पर कब्जा कब किया?
(a) 1949
(b) 1950
(c) 1955
(d) 1959
भारत ने दलाई लामा को शरण कब दी?
(a) 1949
(b) 1955
(c) 1959
(d) 1962
भारत और चीन के बीच मुख्य सीमा विवाद किन क्षेत्रों को लेकर था?
(a) तिब्बत और लद्दाख
(b) जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश
(c) सिक्किम और नेपाल
(d) पंजाब और लद्दाख
चीन ने भारत पर कब आक्रमण किया?
(a) 1955
(b) 1962
(c) 1965
(d) 1971
1988 में किस प्रधानमंत्री ने चीन की यात्रा की?
(a) इंदिरा गांधी
(b) राजीव गांधी
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) वीपी सिंह
1988 में किस प्रधानमंत्री ने चीन की यात्रा की?
(a) इंदिरा गांधी
(b) राजीव गांधी
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) वीपी सिंह
1999 से भारत और चीन के द्विपक्षीय व्यापार में कितनी दर से वृद्धि हुई?
(a) 10%
(b) 20%
(c) 30%
(d) 40%
भारत और चीन ने किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन में एक जैसी नीतियां अपनाई?
(a) संयुक्त राष्ट्र
(b) विश्व व्यापार संगठन (WTO)
(c) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)
(d) एशियाई विकास बैंक
पाकिस्तान किस दिन आजाद हुआ?
(a) 15 अगस्त 1947
(b) 14 अगस्त 1947
(c) 26 जनवरी 1950
(d) 14 अगस्त 1948
भारत और पाकिस्तान के बीच पहला युद्ध किस मुद्दे पर हुआ?
(a) सियाचिन ग्लेशियर
(b) कश्मीर
(c) बंगाल विभाजन
(d) जल विवाद
1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?
(a) इंदिरा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) लाल बहादुर शास्त्री
(d) मोरारजी देसाई
पाकिस्तान में पहला आम चुनाव कब हुआ?
(a) 1965
(b) 1970
(c) 1971
(d) 1975
पूर्वी पाकिस्तान में किस पार्टी को बहुमत मिला था?
(a) पाकिस्तान पीपल्स पार्टी
(b) अवामी लीग
(c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(d) नेशनल पार्टी
बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के दौरान भारत ने किस देश से मैत्री संधि की?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) सोवियत संघ
(d) जापान
1971 के युद्ध के परिणामस्वरूप कौन-सा नया देश बना?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) बांग्लादेश
(d) म्यांमार
भारत और पाकिस्तान के बीच कौन-सा विवाद नहीं है?
(a) सियाचिन ग्लेशियर विवाद
(b) कश्मीर विवाद
(c) बंगाल विभाजन
(d) सरकीक रेखा विवाद
कौन-सी खुफिया एजेंसी भारत विरोधी अभियान चलाती है?
(a) RAW
(b) CIA
(c) ISI
(d) MI6
भारत और पाकिस्तान के बीच सियाचिन ग्लेशियर विवाद मुख्य रूप से किस क्षेत्र से जुड़ा है?
(a) जम्मू
(b) कश्मीर
(c) लद्दाख
(d) अरुणाचल प्रदेश
पाकिस्तान किस समूह को समर्थन प्रदान करता है?
(a) आतंकवादी समूह
(b) पर्यावरण समूह
(c) व्यापारिक समूह
(d) शैक्षिक समूह
ISI का मुख्यालय किस देश में है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) अफगानिस्तान
(d) नेपाल
भारत ने पाकिस्तान के कश्मीरी उग्रवादियों को किस चीज़ का समर्थन देने का आरोप लगाया है?
(a) हथियार
(b) धन
(c) प्रशिक्षण
(d) उपरोक्त सभी
भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण कब किया?
(a) 1965
(b) 1974
(c) 1980
(d) 1998
भारत की परमाणु नीति की शुरुआत किसके नेतृत्व में हुई?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) होमी जहांगीर भाभा
(c) इंदिरा गांधी
(d) एपीजे अब्दुल कलाम
भारत का परमाणु शक्ति का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) आक्रमण करना
(b) शांति और आत्मरक्षा
(c) वैश्विक प्रभुत्व स्थापित करना
(d) सैन्य विस्तार करना
1973 में किस युद्ध के बाद विश्व में तेल संकट पैदा हुआ?
(a) भारत-पाकिस्तान युद्ध
(b) अरब-इजरायल युद्ध
(c) कोरियाई युद्ध
(d) वियतनाम युद्ध
परमाणु अप्रसार संधि (NPT) को कब लागू करने की कोशिश की गई?
(a) 1965
(b) 1968
(c) 1971
(d) 1974