Editor Posts footer ads

संविधान का निर्माण MCQ History Class 12 Chapter-12 Book 3 FRAMING THE CONSTITUTION: The Beginning of a New Era


रियासतों को भारतीय संघ में मिलाने में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) सरदार वल्लभभाई पटेल

(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(d) महात्मा गांधी


संविधान सभा का गठन किसके द्वारा सुझाया गया था?

(a) साइमन कमीशन

(b) कैबिनेट मिशन योजना

(c) माउंटबेटन योजना

(d) क्रिप्स मिशन


संविधान सभा में कुल कितने सदस्य थे?

(a) 296

(b) 389

(c) 400

(d) 450


संविधान सभा के अधिकांश सदस्य किस पार्टी से थे?

(a) मुस्लिम लीग

(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

(c) समाजवादी पार्टी

(d) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी


उद्देश्य प्रस्ताव किसने पेश किया?

(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) डॉ. बी.आर. अंबेडकर

(d) सरदार पटेल


पृथक निर्वाचिका का समर्थन किसने किया?

(a) बी. पोकर बहादुर

(b) सरदार वल्लभभाई पटेल

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) गोविंद वल्लभ पंत


पृथक निर्वाचिका के विरोध में किसने कहा, "यह अल्पसंख्यकों को स्थायी रूप से अलग-थलग कर देगा"?

(a) गोविंद वल्लभ पंत

(b) डॉ. बी.आर. अंबेडकर

(c) सरदार वल्लभभाई पटेल

(d) जवाहरलाल नेहरू


पृथक निर्वाचिका की मांग को किसने "रक्तपात और विभाजन का कारण" बताया?

(a) महात्मा गांधी

(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(c) सरदार वल्लभभाई पटेल

(d) एन.जी. रंगा


संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(c) डॉ. बी.आर. अंबेडकर

(d) सरदार वल्लभभाई पटेल


दलित जातियों के अधिकारों के लिए क्या सुझाव दिया गया?

(a) अस्पृश्यता का उन्मूलन

(b) मंदिरों में प्रवेश की अनुमति

(c) विधायिका और नौकरियों में आरक्षण

(d) उपरोक्त सभी


दलित नेता जे. नागप्पा ने संविधान सभा में क्या कहा?

(a) "हम अपनी बात मनवाना जानते हैं।"

(b) "हमें पृथक निर्वाचिका चाहिए।"

(c) "हमें समाज से अलग रहना चाहिए।"

(d) "हम केवल संरक्षण चाहते हैं।"


विधान में शक्तियों का वितरण कितनी सूचियों में किया गया?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5


डॉ. अंबेडकर ने किस प्रकार के केंद्र का समर्थन किया?

(a) शक्तिशाली और एकीकृत केंद्र

(b) विकेंद्रीकृत केंद्र

(c) स्वायत्त प्रांतों पर आधारित केंद्र

(d) केवल राज्यों पर आधारित केंद्र


संविधान सभा में हिंदी को संविधान निर्माण की भाषा बनाने की मांग किसने की?

(a) सरदार वल्लभभाई पटेल

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) आर. वी. धूलेकर

(d) टी. ए. रामलिंगम चेटीआर


संविधान सभा की भाषा समिति ने हिंदी को क्या घोषित किया?

(a) राष्ट्रभाषा

(b) राजभाषा

(c) मातृभाषा

(d) जनता की भाषा


संविधान सभा की भाषा समिति के अनुसार, सरकारी कामकाज में अंग्रेजी का उपयोग कितने साल तक जारी रहेगा?

(a) 10 साल

(b) 15 साल

(c) 20 साल

(d) 25 साल


हिंदी को "राजभाषा" कहने का उद्देश्य क्या था?

(a) हिंदी के विरोध को शांत करना

(b) हिंदी को पूरी तरह लागू करना

(c) क्षेत्रीय भाषाओं को हटाना

(d) संविधान सभा में भाषाई बहस को रोकना


आर. वी. धूलेकर ने किसे राष्ट्रभाषा बनाने की आलोचना की?

(a) उर्दू

(b) अंग्रेजी

(c) हिंदुस्तानी

(d) संस्कृत


हिंदी के प्रचार का विरोध सबसे अधिक किस क्षेत्र में हुआ?

(a) उत्तर भारत

(b) दक्षिण भारत

(c) पूर्वोत्तर भारत

(d) पश्चिम भारत


दक्षिण भारत में हिंदी के प्रचार का समर्थन किसने किया?

(a) महात्मा गांधी

(b) श्रीमती जी. दुर्गाबाई

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) आर. वी. धूलेकर


श्रीमती दुर्गाबाई के अनुसार, हिंदुस्तानी भाषा को कमजोर करने का परिणाम क्या हो सकता है?

(a) भाषाई एकता का मजबूत होना

(b) विभिन्न भाषाई समूहों में बेचैनी और भय पैदा होना

(c) हिंदी का वर्चस्व स्थापित होना

(d) क्षेत्रीय भाषाओं का अधिक समर्थन


किस सदस्य ने यह कहा कि "आक्रामक तरीके से काम करने पर हिंदी का भला नहीं होगा"?

(a) शंकरराव देव

(b) आर. वी. धूलेकर

(c) टी. ए. रामलिंगम चेटीआर

(d) सरदार पटेल


किस सदस्य ने कांग्रेस और महात्मा गांधी का अनुसरण करते हुए हिंदुस्तानी को राष्ट्रभाषा के रूप में स्वीकार किया था?

(a) शंकरराव देव

(b) आर. वी. धूलेकर

(c) सरदार पटेल

(d) टी. ए. रामलिंगम चेटीआर


किसने कहा कि राष्ट्रभाषा का सवाल "भारत की सांझा संस्कृति पर हमला" है?

(a) सरदार पटेल

(b) श्रीमती जी. दुर्गाबाई

(c) आर. वी. धूलेकर

(d) शंकरराव देव


संविधान सभा में "सहयोग और सम्मान" का आह्वान किसने किया?

(a) टी. ए. रामलिंगम चेटीआर

(b) शंकरराव देव

(c) आर. वी. धूलेकर

(d) दुर्गाबाई



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!