Editor Posts footer ads

संविधान निर्माण MCQ Class 9 Loktantrik Rajniti Chapter-2 Book 2 Constitution Making samvidhan nirmaan

संविधान निर्माण MCQ Class 9 Loktantrik Rajniti Chapter 2 Book 2 Constitution Making samvidhan nirmaan


लोकतंत्र में शासक को नियंत्रित करने के लिए किसकी आवश्यकता होती है?

(A) कानून

(B) संविधान

(C) प्रशासन

(D) न्यायपालिका


दक्षिण अफ्रीका के संविधान निर्माण का मुख्य उद्देश्य क्या था?

(A) अल्पसंख्यकों को अधिकार देना

(B) सभी जातियों के लिए समानता स्थापित करना

(C) गोरों का शासन मजबूत करना

(D) व्यापार को बढ़ावा देना


नेल्सन मंडेला ने कुल कितने साल जेल में बिताए?

(A) 18 साल

(B) 20 साल

(C) 27 साल

(D) 30 साल


दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद की शुरुआत किस सदी में हुई?

(A) 15वीं

(B) 16वीं

(C) 17वीं

(D) 18वीं


रंगभेद किस आधार पर लोगों को अलग करता था?

(A) धर्म

(B) जाति

(C) रंग

(D) क्षेत्र


दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के खिलाफ मुख्य संगठन कौन सा था?

(A) अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस

(B) भारतीय नेशनल कांग्रेस

(C) ब्लैक पैंथर पार्टी

(D) यूनाइटेड नेशंस


दक्षिण अफ्रीका लोकतांत्रिक देश कब बना?

(A) 1990

(B) 1992

(C) 1994

(D) 1996


संविधान का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(A) नागरिकों के अधिकार तय करना

(B) सरकार की शक्तियों को सीमित करना

(C) समाज की एकता बनाए रखना

(D) उपरोक्त सभी


संविधान को सर्वोच्च कानून माना जाता है। यह कथन किस देश के संविधान पर लागू होता है?

(A) अमेरिका

(B) फ्रांस

(C) भारत

(D) सभी लोकतांत्रिक देश


भारतीय संविधान को लागू करने की तिथि क्या है?

(A) 15 अगस्त 1947

(B) 26 जनवरी 1950

(C) 26 नवंबर 1949

(D) 2 अक्टूबर 1947


भारतीय संविधान सभा में कुल कितने सदस्य थे?

(A) 250

(B) 299

(C) 350

(D) 400


संविधान निर्माण में डॉ. अंबेडकर किस समिति के प्रमुख थे?

(A) प्रारूप समिति

(B) वित्त समिति

(C) संविधान सभा

(D) नीति निर्माण समिति


भारत का संविधान किस शासन अधिनियम से प्रेरित है?

(A) 1919 का अधिनियम

(B) 1935 का अधिनियम

(C) 1947 का अधिनियम

(D) 1950 का अधिनियम


भारतीय संविधान की प्रस्तावना किससे प्रेरित है?

(A) अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम

(B) फ्रांसीसी क्रांति

(C) ब्रिटिश संसदीय प्रणाली

(D) उपरोक्त सभी


संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई?

(A) अगस्त 1946

(B) नवंबर 1946

(C) दिसंबर 1946

(D) जनवरी 1947


महात्मा गांधी ने संविधान से अपनी क्या अपेक्षा रखी थी?

(A) स्वतंत्रता और समानता

(B) धर्म आधारित समाज

(C) जाति आधारित समाज

(D) आर्थिक असमानता


संविधान सभा में कितने दिनों तक बहस हुई?

(A) 100 दिन

(B) 114 दिन

(C) 120 दिन

(D) 140 दिन


भारतीय संविधान का कौन सा हिस्सा इसे लचीला बनाता है?

(A) मौलिक अधिकार

(B) नीति निर्देशक सिद्धांत

(C) संविधान संशोधन प्रक्रिया

(D) प्रस्तावना


दक्षिण अफ्रीका का संविधान किस आधार पर तैयार हुआ?

(A) अश्वेतों की श्रेष्ठता

(B) समानता और मानवाधिकार

(C) गोरे लोगों के अधिकार

(D) नस्लीय विभाजन


संविधान को भारतीय समाज के अनुरूप बनाने के लिए किस प्रक्रिया का इस्तेमाल किया गया?

(A) वैश्विक विचारों का चयन और अनुकूलन

(B) विदेशी कानूनों को अपनाना

(C) केवल भारतीय परंपराएं

(D) ब्रिटिश कानूनों की नकल


दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद का अंत कब हुआ?

(A) 1990

(B) 1992

(C) 1994

(D) 1996


नेल्सन मंडेला को जेल से कब रिहा किया गया?

(A) 1985

(B) 1990

(C) 1992

(D) 1994


दक्षिण अफ्रीका का नया संविधान किसके नेतृत्व में तैयार हुआ?

(A) अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस

(B) गोरी सरकार

(C) संयुक्त राष्ट्र

(D) ब्रिटिश सरकार


संविधान सभा में सबसे ज्यादा चर्चा किस विषय पर हुई?

(A) मौलिक अधिकार

(B) संघीय संरचना

(C) भाषा का चयन

(D) धर्म


भारतीय संविधान में कितने मौलिक अधिकार शामिल हैं?

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 8


भारतीय संविधान की प्रस्तावना में पहला शब्द क्या है?

(A) हम

(B) भारत

(C) लोग

(D) स्वतंत्रता


भारतीय संविधान का कौन सा हिस्सा इसे समाजवादी बनाता है?

(A) मौलिक अधिकार

(B) नीति निर्देशक सिद्धांत

(C) प्रस्तावना

(D) संविधान संशोधन


किस संविधान से भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार की प्रेरणा ली गई है?

(A) ब्रिटिश संविधान

(B) अमेरिकी संविधान

(C) फ्रांसीसी संविधान

(D) ऑस्ट्रेलियाई संविधान


संविधान सभा की बैठकें किसके अधीन संचालित होती थीं?

(A) संविधान सभा अध्यक्ष

(B) गवर्नर जनरल

(C) राष्ट्रपति

(D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद


संविधान निर्माण के दौरान भारत में सबसे बड़ी चुनौती क्या थी?

(A) विभाजन की समस्या

(B) भाषा का विवाद

(C) अल्पसंख्यकों के अधिकार

(D) उपरोक्त सभी


भारतीय संविधान में किसे "भारतीय संविधान की आत्मा" कहा गया है?

(A) प्रस्तावना

(B) मौलिक अधिकार

(C) नीति निर्देशक सिद्धांत

(D) संघीय संरचना


अश्वेतों के अधिकारों की रक्षा के लिए दक्षिण अफ्रीका का संविधान किन पर आधारित था?

(A) मानवाधिकारों और समानता

(B) जातीयता

(C) धर्म

(D) रंगभेद


संविधान सभा के कितने सदस्य विभाजन के कारण पाकिस्तान चले गए?

(A) 50

(B) 69

(C) 90

(D) 120


भारतीय संविधान में वयस्क मताधिकार की उम्र क्या तय की गई?

(A) 18 साल

(B) 21 साल

(C) 25 साल

(D) 30 साल


अंतर्राष्ट्रीय समर्थन से दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के अंत में कौन सी संस्था मुख्य भूमिका में थी?

(A) संयुक्त राष्ट्र

(B) अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस

(C) अमेरिकी सरकार

(D) ब्रिटिश सरकार


नेल्सन मंडेला ने दक्षिण अफ्रीका के लोगों से क्या अपील की?

(A) गोरे लोगों से बदला लेने की

(B) साथ मिलकर काम करने की

(C) देश छोड़ने की

(D) आंदोलन जारी रखने की


संविधान संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख भारतीय संविधान में कहाँ है?

(A) भाग V

(B) भाग X

(C) भाग XX

(D) भाग XXII


भारतीय संविधान में कितने मूल अनुच्छेद शामिल थे?

(A) 395

(B) 420

(C) 450

(D) 500


संविधान सभा की पहली बैठक किस स्थान पर हुई थी?

(A) मुंबई

(B) दिल्ली

(C) कोलकाता

(D) मद्रास


भारत का संविधान किस प्रकार का दस्तावेज है?

(A) सबसे छोटा संविधान

(B) सबसे बड़ा संविधान

(C) सरल संविधान

(D) अस्थायी संविधान


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!