प्रश्न - बॉम्बे प्लान से क्या अभिप्राय है ?
उत्तर -
- सन 1944 में उद्योगपतियों के एक समूह इकट्ठा हुआ।
- इस समूह ने देश में नियोजित अर्थव्यवस्था चलाने का प्रस्ताव रखा।
- इसे ही बॉम्बे प्लान के नाम से जाना जाता है।
प्रश्न - भारत में किस राज्य के पास लौह अयस्क के संसाधन थे ?
उत्तर -
- भारत का उड़ीसा राज्य लौह अयस्क संसाधनों से भरपूर राज्य है यहां लौह अयस्क का विशाल भंडार था।
- जब इस्पात की मांग बढ़ी तो निवेश के आधार पर उड़ीसा एक महत्वपूर्ण राज्य बनकर उभरा।
- उड़ीसा की सरकार ने लौह इस्पात की मांग को पूरा करना चाहा ।
प्रश्न - उद्योग के आने से आदिवासियों को क्या डर था ?
उत्तर -
- आदिवासियों को डर था की उद्योग आने से वो विस्थापित हो जायेंगे उनका रोजगार , आजीविका छिन जाएगी
प्रश्न - पंचवर्षीय योजना से क्या अभिप्राय है ?
उत्तर -
- सरकार एक दस्तावेज तैयार करेगी जिसमें अगले 5 वर्ष की आमदनी और खर्च की योजना होगी केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बजट को दो हिस्सों में बांटा जाएगा इसे पंचवर्षीय योजना कहा जाता था यह सोवियत संघ से लिया गया है
प्रश्न - पहली पंचवर्षीय योजना पर चर्चा कीजिये ?
उत्तर -
- पहली पंचवर्षीय योजना 1951-56 में आई थी कृषि क्षेत्र के विकास पर अधिक जोर दिया गया था
- यह K. N. RAJ का मॉडल था इसका उद्देश्य देश को गरीबी से निकालना और धीमी चाल से विकास की रणनीति अपनी गयी
- बाँध और सिंचाई पर अधिक खर्च किया गया भूमि सुधार और भाखड़ा नांगल जैसी परियोजना पर जोर दिया गया