कांग्रेस प्रणाली Important short and long questions political book 2 Congress pranali sambandh Challenges to and restoration of the congress system
0Eklavya Study Pointदिसंबर 03, 2024
प्रश्न - 1960 के दशक को खतरनाक दशक क्यों कहा जाता है ?
उत्तर -
गरीबी , गैर बराबरी , साम्प्रदायिकता
इसी समय पर 2 युद्ध हुए ( 1962 & 1965 )
खाद्यान संकट
दो प्रधानमंत्रियो की मौत
दल बदल , गैर कांग्रेसवाद
प्रश्न - प्रिवी पर्स से क्या अभिप्राय है ?
उत्तर -
भूतपूर्व राजाओं महाराजाओं को मिलने वाले विशेष अधिकार प्रिवी पर्स है
मोरारजी देसाई ने प्रिवी पर्स समाप्त करने का विरोध किया और सरकार से किनारा कर लिया
मोरारजी देसाई नहीं चाहते थे कि प्रिवी पर्स की समाप्ति हो मोरारजी ने कहा प्रिवी पर्स की समाप्ति को राजा तथा रियासतों के साथ विश्वासघात है
प्रश्न - 1967 के आम चुनाव को राजनीतिक भूकंप की संज्ञा क्यों दी गयी थी ?
उत्तर -
फरवरी 1967 में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव हुए कांग्रेस को राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर पर गहरा धक्का लगा
इस समय कांग्रेस 9 राज्यों से सत्ता खो बैठी थी केंद्र में उसकी सरकार बच गई लेकिन राज्यों में बड़ा झटका लगा
कई राजनीतिक पर्यवेक्षकों ने इसे राजनीतिक भूकंप की संज्ञा दी
कांग्रेस के दिग्गज नेता भी इस समय चुनाव हार गए थे
प्रश्न - गैर कांग्रेसवाद का अर्थ बताइए ?
उत्तर -
देश में बिगड़ते माहौल को देखकर विपक्ष अति सक्रिय हो गया था इन दलों को लगा कि इंदिरा गांधी की अनुभव हीनता और कांग्रेस के अंदरूनी उठा पटक से उन्हें कांग्रेस को सत्ता से हटाने का एक अवसर हाथ लगा है
राम मनोहर लोहिया ने इसे गैर कांग्रेसवाद का नाम दिया उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शासन अलोकतांत्रिक और गरीबों के खिलाफ है इसलिए गैर कांग्रेसी दलों को एक साथ आ जाना चाहिए ताकि लोकतंत्र को वापस लाया जा सके
प्रश्न - कांग्रेस प्रणाली की पुनर्स्थापना पर चर्चा कीजिये ?
उत्तर -
जिस प्रकार कांग्रेस 1967 के चुनाव के समय बुरे दौर से गुजरी उसके बाद कांग्रेस टूटी
1971 में इंदिरा गांधी ने कांग्रेस को दोबारा से उसी स्थान पर ला दिया जहां कांग्रेस पहले थी अब कांग्रेस एक व्यक्ति की लोकप्रियता पर निर्भर थी
अब इस पार्टी ने अलग-अलग गुट नहीं थे यह पार्टी गरीबों,अल्पसंख्यक,महिलाओं,दलित,आदिवासी पर ज्यादा निर्भर थी
इंदिरा गांधी ने कांग्रेस प्रणाली को पुनर्स्थापित किया लेकिन इसकी प्रकृति बदल कर
पहले कांग्रेस प्रणाली के भीतर हर तनाव और संघर्ष को पचा लेने की क्षमता थी पहले कांग्रेस पार्टी के अंदर विभिन्न विचारधाराएं शामिल थी लेकिन नई कांग्रेस में ही क्षमता नहीं थी
कांग्रेस में इंदिरा की पकड़ बढी अब कांग्रेस की प्रकृति बदल चुकी थी
प्रश्न - सिंडिकेट से क्या अभिप्राय है ? इंदिरा गाँधी और सिंडिकेट के बीच मतभेद के कारण बताओ ?
उत्तर -
सिंडिकेट कांग्रेस में प्रभावशाली नेताओं का एक समूह था सिंडिकेट इंदिरा गांधी को अपने अनुसार चलाने की उम्मीद कर रही थी
इंदिरा ने अपने विश्वशनीय लोगो में सिंडिकेट को शामिल नहीं किया सिंडिकेट के फैसले को मानने से इंकार करना
प्रश्न - गठबंधन से क्या अभिप्राय है ? भारत में गठबंधन की शुरुआत कब हुई ?
उत्तर -
चुनाव के बाद जब किसी भी राजनीतिक पार्टी को बहुमत नही मिलता ऐसे में दो या दो से अधिक पार्टी आपस में मिल के जिस सरकार का निर्माण करते हैं उसे गठबंधन कहा जाता है
इसकी शुरुआत 1967 के चुनाव से मानी जाती है
प्रश्न - 1969 में कांग्रेस पार्टी में विभाजन के कारण बताओ ?
उत्तर -
इंदिरा गांधी और सिंडिकेट के बीच वर्चस्व की लड़ाई।
भूमि सुधार और प्रिवी पर्स पर मतभेद ।
1969 के राष्ट्रपति चुनाव।
इंदिरा गांधी का कांग्रेस से निष्कासन ।
इंदिरा गांधी की समाजवादी नीतियां।
प्रश्न - 1971 के चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के कोई चार कारण बताओ ?
उत्तर -
इंदिरा गांधी का बेहतरीन नेतृत्व।
गरीबी हटाओ का नारा।
भूमि सुधार और बैंकों का राष्ट्रीयकरण।
प्रिवी पर्स की समाप्ति की घोषणा।
प्रश्न - 1967 के आम चुनाव से पहले भारत की स्थिति का वर्णन कीजिये ?