कोई फैसला लेने में सभी नागरिक प्रत्यक्ष रूप से भाग नहीं ले सकते इसलिए अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए ____ की आवश्यकता पड़ती ?
A- सीमांकन
B- चुनाव
C- आचार संहिता
D- उपरोक्त सभी
चुनाव आयोग की स्थापना कब हुई ?
A- 1945
B- 1947
C- 1950
D- 1955
निम्नलिखित में से कौनसा चुनाव आयोग का कार्य नही है ?
A- चुनाव कराना
B- मतदाता सूची तैयार करवाना
C- आचार संहिता लागू करना
D- चुनाव में किसी राजनीतिक दल का प्रचार करना
संविधान के किस संशोधन के तहत मतदान की आयु को 21 वर्ष से घटा कर के 18 वर्ष कर दी गई थी ?
A- 42 संशोधन
B- 44 संशोधन
C- 61 संशोधन
D- 41 संशोधन
18 वर्ष की आयु प्राप्त सभी स्त्री-पुरुष एवं अन्य भारतीय नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के मतदान करने के अधिकार को क्या कहा जाता है ?
A- वयस्क मताधिकार
B- सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार
C- विशेष मताधिकार
D- इनमें से कोई नहीं
चुनाव में निर्वाचन क्षेत्रों की सीमा को तय करने का कार्य कौन करता है ?
A- चुनाव आयोग
B- परिसीमन आयोग
C- योजना आयोग
D- नीति आयोग
भारत में __ चुनाव में एकल संक्रमण प्रणाली का प्रयोग किया जाता है ?
A- विधानसभा
B- लोकसभा
C- राज्यसभा
D- इनमे से कोई नही
प्रथम चुनाव आयुक्त कौन थे ?
A- सुकुमार सेन
B- सुनील अरोड़ा
C- मनीष अरोड़ा
D- ओम प्रकाश