1. महाद्वीपीय प्रवाह के सिद्धांत को किस वैज्ञानिक ने प्रस्तावित किया था?
A) अब्राहम ऑरटेलियस
B) एन्टोनियो पैलेगीनी
C) अल्फ्रेड वेगनर
D) विल्सन
2. वेगनर के अनुसार, पैजिया का विभाजन किस प्रकार हुआ?
A) दो भागों में: लारेशिया और गोंडवानालैंड
B) चार भागों में: लारेशिया, गोंडवानालैंड, उरालिया और पैंथालासा
C) तीन भागों में: एशिया, अफ्रीका, और अमेरिका
D) एक भाग में: केवल पैंथालासा
3. महाद्वीपीय प्रवाह के सिद्धांत के अनुसार, पैजिया के विशाल महासागर को क्या नाम दिया गया था?
A) पैंथालासा
B) अटलांटिक
C) भारतीय महासागर
D) प्रशांत महासागर
4. अटलांटिक महासागर की तटरेखा की सममिति ने किस सिद्धांत को समर्थन प्रदान किया?
A) सागर स्तर सिद्धांत
B) महाद्वीपीय प्रवाह सिद्धांत
C) प्लेट टेक्टॉनिक्स सिद्धांत
D) पृथ्वी का क्षेत्रीय तापन सिद्धांत
5. किस डच मानचित्रवेत्ता ने महाद्वीपीय प्रवाह के सिद्धांत की संभावना को पहली बार व्यक्त किया था?
A) अल्फ्रेड वेगनर
B) एन्टोनियो पैलेगीनी
C) अब्राहम ऑरटेलियस
D) हेनरी हेस
6. गोंडवाना श्रेणी के तलछटों का अस्तित्व किस महाद्वीपीय विभाजन के प्रमाण के रूप में देखा गया?
A) पैंथालासा
B) लारेशिया
C) गोंडवानालैंड
D) पैजिया
7. एन्टोनियो पैलेगीनी ने अटलांटिक तटों को जोड़ते हुए किस विधि का उपयोग किया था?
A) कंप्यूटर प्रोग्राम
B) रेडियोमेट्रिक काल निर्धारण
C) भौगोलिक सर्वेक्षण
D) पुरातात्त्विक खोज
8. महाद्वीपीय प्रवाह के सिद्धांत के अनुसार, पैजिया का प्रारंभिक विभाजन लगभग कितने वर्ष पहले हुआ था?
A) 50 करोड़ वर्ष पहले
B) 100 करोड़ वर्ष पहले
C) 150 करोड़ वर्ष पहले
D) 200 करोड़ वर्ष पहले
अटलांटिक तटरेखाओं के साम्य का अध्ययन किस गहराई की तटरेखा पर किया गया था?
A) 500 फैदम
B) 1,000 फैदम
C) 2,000 फैदम
D) 3,000 फैदम
रेडियोमिट्रिक काल निर्धारण विधि से क्या जानकारी प्राप्त की जा सकती है?
A) महासागरों की गहराई
B) चट्टानों की आयु
C) समुद्री स्तर की ऊँचाई
D) जलवायु परिवर्तन की गति
कौन सा अवसादी चट्टान हिमानी निक्षेपण से निर्मित होता है?
A) सैंडस्टोन
B) शेल
C) टिलाइट
D) ग्रेनाइट
गोंडवाना श्रेणी के तलछटों की समानता क्या दर्शाती है?
A) स्थलखंडों के बीच जलवायु भिन्नता
B) महाद्वीपों की संलिप्तता का प्रमाण
C) महासागर की गहराई का संकेत
D) समुद्री निक्षेप की उम्र
वेगनर के अनुसार, महाद्वीपीय विस्थापन के दो कारण क्या थे?
A) सौर और चंद्र बल
B) पोलर फ्लोइंग बल और ज्वारीय बल
C) पवन और समुद्री धारा बल
D) भूगर्भीय और जलवायु बल
ध्रुवीय फ्लोइंग बल का संबंध किस से है?
A) सूर्य के ताप से
B) पृथ्वी के घूर्णन से
C) चंद्रमा के आकर्षण से
D) महासागर की लहरों से
ज्वारीय बल किसके आकर्षण से संबंधित है?
A) सूर्य और चंद्रमा
B) पृथ्वी और सूर्य
C) पृथ्वी और चंद्रमा
D) सूर्य और अन्य ग्रह
संवहन-धारा सिद्धांत के अनुसार, संवहन धाराएँ कहाँ उत्पन्न होती हैं?
A) वायुमंडल में
B) भूमध्यरेखा पर
C) मैंटल भाग में
D) पृथ्वी के कोर में
आर्थर होम्स ने संवहन धाराओं की उत्पत्ति किससे संबंधित बताई?
A) ताप भिन्नता
B) सूर्य की विकिरण से
C) समुद्री लहरों से
D) पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण से
प्लेट विवर्तनिकी के सिद्धांत के अनुसार, एक विवर्तनिक प्लेट किससे मिलकर बनी होती है?
A) केवल महासागरीय स्थलमंडल
B) केवल महाद्वीपीय स्थलमंडल
C) महाद्वीपीय और महासागरीय स्थलमंडल दोनों
D) केवल पर्पटी और मैटल
प्लेट विवर्तनिकी के सिद्धांत के अनुसार, स्थलमंडल की मोटाई महासागरीय भागों में लगभग कितनी होती है?
A) 10 से 50 कि०मी०
B) 50 से 100 कि०मी०
C) 100 से 150 कि०मी०
D) 150 से 200 कि०मी०
प्रश्न: कौन सी प्लेट को मुख्यतः महासागरीय प्लेट के रूप में जाना जाता है?
A) यूरेशियन प्लेट
B) अफ्रीकी प्लेट
C) प्रशांत प्लेट
D) भारतीय प्लेट
प्लेट विवर्तनिकी के सिद्धांत के अनुसार, पृथ्वी के स्थलमंडल में कितनी प्रमुख प्लेटें होती हैं?
A) चार
B) पांच
C) सात
D) नौ
प्लेट विवर्तनिकी के सिद्धांत के अनुसार, विवर्तनिक प्लेटें किस पर चलायमान होती हैं?
A) पर्पटी
B) ऊपरी मैटल
C) दुर्बलतामंडल (Asthenosphere)
D) आंतरिक कोर