सामाजिक आंदोलन MCQ Chapter-5 Class 12 Sociology Book-2 Social Movements
Team Eklavya
जनवरी 06, 2025
सामाजिक आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या होता है?
(a) समाज में असंतुलन लाना
(b) समाज में बदलाव लाना
(c) संघर्ष बढ़ाना
(d) असमानता बढ़ाना
चिपको आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) वृक्षारोपण
(b) जंगलों की रक्षा
(c) प्रदूषण नियंत्रण
(d) महिला अधिकार
महात्मा गांधी ने किस साधन को स्वतंत्रता आंदोलन में अपनाया?
(a) हिंसा
(b) सत्याग्रह और अहिंसा
(c) सशस्त्र संघर्ष
(d) जनमत संग्रह
दलित आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) सत्ता प्राप्त करना
(b) जातिगत असमानता को समाप्त करना
(c) आर्थिक सुधार
(d) राजनीतिक सुधार
सुधारवादी आंदोलन का उद्देश्य क्या होता है?
(a) समाज में पूर्ण बदलाव
(b) अर्थव्यवस्था में बदलाव
(c) सत्ता में बदलाव
(d) धीरे-धीरे सुधार लाना
भारत में नक्सली आंदोलन किस प्रकार का आंदोलन है?
(a) सुधारवादी
(b) क्रांतिकारी
(c) संस्थागत
(d) प्रतिदानात्मक
एमिल दुर्खाइम के अनुसार सामाजिक आंदोलन क्या होते हैं?
(a) अव्यवस्था फैलाने वाले
(b) सामाजिक असंतुलन को हल करने वाले
(c) राजनीतिक सुधारक
(d) सांस्कृतिक विरोधी
बिरसा मुंडा किस आंदोलन से जुड़े थे?
(a) तेलंगाना आंदोलन
(b) झारखंड आंदोलन
(c) चंपारन आंदोलन
(d) किसान आंदोलन
'भीड़' को 'नैतिक अर्थव्यवस्था' का हिस्सा किसने कहा?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) एमिल दुर्खाइम
(c) ई.पी. थॉमसन
(d) मैक्स वेबर
सामाजिक परिवर्तन की प्रक्रिया कैसी होती है?
(a) त्वरित
(b) स्वाभाविक और धीमी
(c) संगठित
(d) अस्थिर
19वीं सदी में सती प्रथा का विरोध किसने किया?
(a) राजा राममोहन राय
(b) महात्मा गांधी
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) भगत सिंह
'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना का उद्देश्य क्या है?
(a) महिला सशक्तिकरण
(b) शिक्षा में सुधार
(c) लैंगिक समानता
(d) उपरोक्त सभी
किसान आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) ज़मीन की वापसी
(b) कृषि सुधार
(c) राजनीतिक अधिकार
(d) मजदूरी बढ़ाना
भारत में पहला मजदूर संघ कब स्थापित हुआ?
(a) 1918
(b) 1920
(c) 1947
(d) 1936
आधुनिक किसान आंदोलन का मुख्य ध्यान किस पर है?
(a) महिला मुद्दों पर
(b) आर्थिक स्थिति और अधिकारों पर
(c) जातिगत संघर्ष पर
(d) सांस्कृतिक मुद्दों पर
महिला आंदोलन का दूसरा दौर कब शुरू हुआ?
(a) 1947
(b) 1960
(c) 1970
(d) 1980
नव-बौद्ध आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?
(a) महात्मा गांधी
(b) डॉ. बी.आर. अंबेडकर
(c) राजा राममोहन राय
(d) पंडित नेहरू
1857 के विद्रोह को ब्रिटिश शासक क्या मानते थे?
(a) स्वतंत्रता संग्राम
(b) सैनिक विद्रोह
(c) गदर
(d) क्रांति
चंपारन सत्याग्रह किससे संबंधित था?
(a) मजदूरों के अधिकार
(b) किसानों का आंदोलन
(c) दलित आंदोलन
(d) औद्योगिक आंदोलन
भारत में पारिस्थितिकीय आंदोलन का उदाहरण क्या है?
(a) चिपको आंदोलन
(b) नक्सली आंदोलन
(c) मजदूर आंदोलन
(d) दलित आंदोलन
भारत में सूचना का अधिकार (RTI) आंदोलन किस प्रकार का है?
(a) क्रांतिकारी
(b) सुधारवादी
(c) प्रतिदानात्मक
(d) संस्थागत
नए और पुराने सामाजिक आंदोलनों में क्या अंतर है?
(a) नए आंदोलन सत्ता पर केंद्रित हैं
(b) पुराने आंदोलन जीवन स्तर पर केंद्रित थे
(c) नए आंदोलन जीवन स्तर पर केंद्रित हैं
(d) दोनों समान हैं
'दलित' शब्द का अर्थ क्या है?
(a) अमीर
(b) गरीब
(c) शोषित और उत्पीड़ित
(d) क्रांतिकारी
महात्मा गांधी ने पहला मजदूर संघ कब शुरू किया?
(a) 1917
(b) 1918
(c) 1920
(d) 1921
झारखंड राज्य कब बना?
(a) 1999
(b) 2000
(c) 2001
(d) 2002