यूरोप में समाजवाद एवं रूसी क्रांति MCQ Class 9 Bharat Aur Samkalin Vishwa-I Chapter-2 Book 4 Socialism in Europe and the Russian Revolution
Team Eklavya
जनवरी 14, 2025
फ़्रांसीसी क्रांति ने किस विचार को दुनिया भर में फैलाया?
(a) राजतंत्र
(b) स्वतंत्रता और समानता
(c) साम्राज्यवाद
(d) उपनिवेशवाद
भारत में फ़्रांसीसी क्रांति से प्रेरित सामाजिक सुधारक कौन थे?
(a) राजा राममोहन रॉय और डेरोजियो
(b) महात्मा गांधी और नेहरू
(c) बाल गंगाधर तिलक और सुभाष चंद्र बोस
(d) रविंद्रनाथ टैगोर और विवेकानंद
समाज परिवर्तन पर मतभेद किन तीन विचारधाराओं में था?
(a) समाजवादी, पूंजीवादी, साम्राज्यवादी
(b) उदारवादी, रैडिकल, और रुढ़िवादी
(c) राष्ट्रवादी, उपनिवेशवादी, साम्राज्यवादी
(d) लोकतांत्रिक, अधिनायकवादी, साम्यवादी
उदारवादी क्या चाहते थे?
(a) धर्म आधारित सरकार
(b) सभी धर्मों को समान सम्मान देने वाली सरकार
(c) राजतंत्र को मजबूत करना
(d) महिला मताधिकार का विरोध
रैडिकल किसके पक्षधर थे?
(a) संपत्ति पर विशेषाधिकार
(b) बहुमत के समर्थन पर आधारित शासन
(c) राजशाही के विस्तार
(d) धीमे बदलाव
रुढ़िवादियों का क्या मत था?
(a) धीमे बदलाव के पक्षधर
(b) पूरी तरह बदलाव का विरोध
(c) समानता और स्वतंत्रता का समर्थन
(d) सामूहिक समाज का निर्माण
औद्योगीकरण के कारण क्या समस्या थी?
(a) बेरोजगारी
(b) काम के लंबे घंटे
(c) कम मजदूरी
(d) उपरोक्त सभी
1815 के बाद कौन से देश क्रांति का केंद्र बने?
(a) फ्रांस, इटली, जर्मनी और रूस
(b) भारत, जापान, चीन और रूस
(c) इंग्लैंड, अमेरिका, जर्मनी और फ्रांस
(d) इटली, फ्रांस, भारत और चीन
गिसेप्पे मेजिनी किससे जुड़े थे?
(a) औद्योगीकरण
(b) राष्ट्रवाद
(c) समाजवाद
(d) साम्यवाद
समाजवाद का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) निजी संपत्ति को खत्म करना
(b) समाज का पुनर्गठन
(c) मजदूरों का शोषण
(d) साम्राज्यवाद का समर्थन
रॉबर्ट ओवेन ने कहाँ सामूहिक समुदाय की स्थापना की?
(a) फ्रांस
(b) इंग्लैंड
(c) अमेरिका
(d) रूस
मार्क्स के अनुसार मजदूरों को किस समाज की स्थापना करनी चाहिए?
(a) पूँजीवादी
(b) समाजवादी
(c) साम्यवादी
(d) लोकतांत्रिक
द्वितीय इंटरनेशनल किससे संबंधित था?
(a) राष्ट्रवाद
(b) समाजवाद
(c) पूँजीवाद
(d) साम्राज्यवाद
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) किस देश में थी?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) इंग्लैंड
(d) रूस
ब्रिटेन में 1905 में कौन सी पार्टी बनी?
(a) लेबर पार्टी
(b) कंजर्वेटिव पार्टी
(c) सोशलिस्ट पार्टी
(d) कम्युनिस्ट पार्टी
रूसी क्रांति कब हुई?
(a) 1905
(b) 1914
(c) 1917
(d) 1920
1914 में रूस का शासक कौन था?
(a) लेनिन
(b) निकोलस II
(c) स्टालिन
(d) ट्रॉट्स्की
रूस की कितनी प्रतिशत आबादी खेती पर निर्भर थी?
(a) 40%
(b) 50%
(c) 85%
(d) 60%
मीर प्रणाली क्या थी?
(a) सामूहिक खेती प्रणाली
(b) व्यक्तिगत खेती प्रणाली
(c) औद्योगिक उत्पादन प्रणाली
(d) पूंजीवादी उत्पादन
1898 में किस पार्टी की स्थापना हुई?
(a) सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी
(b) बोल्शेविक पार्टी
(c) सोशलिस्ट रेवोल्यूशनरी पार्टी
(d) रूसियन सोशल डेमोक्रेटिक वर्कर्स पार्टी
"खूनी रविवार" कब हुआ?
(a) 1903
(b) 1904
(c) 1905
(d) 1906
खूनी रविवार किसके नेतृत्व में हुआ?
(a) लेनिन
(b) गैपॉन
(c) ट्रॉट्स्की
(d) स्टालिन
1905 की क्रांति के बाद जार ने क्या बनाया?
(a) ड्यूमा
(b) सोवियत
(c) रेड आर्मी
(d) कोलखोज
रूस ने जर्मनी से किस वर्ष युद्ध किया?
(a) 1914
(b) 1917
(c) 1918
(d) 1920
सेंट पीटर्सबर्ग का नाम बदलकर क्या रखा गया?
(a) मॉस्को
(b) पेत्रोग्राद
(c) लेनिनग्राद
(d) व्लादिवोस्तोक
रासपुतिन कौन था?
(a) क्रांतिकारी नेता
(b) जार का सलाहकार
(c) सेना प्रमुख
(d) लेखक
फरवरी 1917 की क्रांति कहाँ शुरू हुई?
(a) मॉस्को
(b) पेत्रोग्राद
(c) कीव
(d) ओडेसा
फरवरी 1917 में किसकी गद्दी छूटी?
(a) निकोलस II
(b) लेनिन
(c) स्टालिन
(d) ट्रॉट्स्की
लेनिन ने कौन सी थीसिस प्रस्तुत की?
(a) अप्रैल थीसिस
(b) मई थीसिस
(c) जुलाई थीसिस
(d) अक्टूबर थीसिस
अक्तूबर 1917 की क्रांति किसने नेतृत्व की?
(a) लेनिन और ट्रॉट्स्की
(b) स्टालिन और ट्रॉट्स्की
(c) गैपॉन और लेनिन
(d) ट्रॉट्स्की और निकोलस II
ऑरोरा युद्धपोत ने किस पर बमबारी की?
(a) ड्यूमा
(b) विंटर पैलेस
(c) रेड आर्मी
(d) कोलखोज
अक्तूबर क्रांति के बाद पार्टी का नाम क्या रखा गया?
(a) सोवियत पार्टी
(b) बोल्शेविक पार्टी
(c) रूसी कम्युनिस्ट पार्टी
(d) लेनिन पार्टी
व्हाइट्स किसका समर्थन करते थे?
(a) बोल्शेविक
(b) जार
(c) सोवियत संघ
(d) लेनिन
सोवियत संघ की स्थापना कब हुई?
(a) 1918
(b) 1920
(c) 1922
(d) 1924
पंचवर्षीय योजना कब शुरू हुई?
(a) 1925
(b) 1927
(c) 1930
(d) 1932
कोलखोज किससे संबंधित थे?
(a) सामूहिक खेती
(b) सामूहिक उद्योग
(c) समाजवादी सेना
(d) ट्रेड यूनियन
"कॉमिन्टर्न" का उद्देश्य क्या था?
(a) राष्ट्रवाद का समर्थन
(b) समाजवाद को फैलाना
(c) पूंजीवाद का विकास
(d) साम्राज्यवाद का प्रचार
इंग्लैंड में कम्युनिस्ट पार्टी कब बनी?
(a) 1919
(b) 1920
(c) 1921
(d) 1922
स्टालिन ने किस वर्ग पर हमला किया?
(a) कुलक (अमीर किसान)
(b) मजदूर
(c) सैनिक
(d) शिक्षक
सोवियत संघ में पहली बार कौन सी आर्थिक प्रणाली लागू हुई?
(a) पूंजीवादी
(b) पंचवर्षीय योजना
(c) युद्ध साम्यवाद
(d) नई आर्थिक नीति (NEP)