विद्रोही और राज MCQ Class 12 Chapter 10 History Book 3 REBELS AND THE RAJ
Team Eklavya
दिसंबर 08, 2024
10 मई 1857 को किस स्थान पर सिपाहियों ने विद्रोह किया?
a) दिल्ली
b) मेरठ
c) लखनऊ
d) कानपुर
विद्रोह में सबसे पहले कौन से सैनिक शामिल हुए थे?
a) घुड़सवार सैनिक
b) पैदल सैनिक
c) तोपखाने के सैनिक
d) अफसर
विद्रोह के बाद सिपाहियों का एक जत्था कहाँ गया?
a) कानपुर
b) लखनऊ
c) दिल्ली
d) झाँसी
11 मई 1857 को सिपाहियों का जत्था किस स्थान पर पहुँचा?
a) लाल किला
b) काली घाट
c) इंडिया गेट
d) राजघाट
विद्रोहियों ने 1857 में किस प्रमुख स्थान पर एकजुट होकर योजनाएं बनाई?
a) लखनऊ
b) दिल्ली
c) कानपुर
d) मेरठ
विद्रोहियों ने किसे अपना नेतृत्व प्रदान किया?
a) नाना साहेब
b) बहादुर शाह जफर
c) कुंवर सिंह
d) रानी लक्ष्मीबाई
सिपाही विद्रोह की शुरुआत किस स्थान से हुई थी?
a) कानपुर
b) लखनऊ
c) मेरठ
d) दिल्ली
सिपाही विद्रोह में सबसे पहले किसे निशाना बनाया गया?
a) अंग्रेजी अधिकारी
b) सरकारी खजाना और शस्त्रागार
c) व्यापारियों के कारखाने
d) धार्मिक स्थल
लॉर्ड डलहौजी ने 1851 में अवध के बारे में क्या कहा था?
a) "यह रियासत हमारे लिए एक बड़ा लाभ साबित होगी"
b) "गिलास फल एक दिन हमारे ही मुंह में आकर गिरेगा"
c) "यह रियासत हमारे शासन के लिए एक चुनौती होगी"
d) "हम इस रियासत को जल्द ही अपनी संपत्ति बना लेंगे"
अवध रियासत को ब्रिटिश शासन का अंग कब घोषित किया गया?
a) 1801
b) 1851
c) 1856
d) 1860
सहायक संधि की शुरुआत कब हुई थी?
a) 1790
b) 1798
c) 1801
d) 1820
सहायक संधि किसने लागू की थी?
a) लॉर्ड डलहौजी
b) लॉर्ड वेलेजली
c) लॉर्ड कर्जन
d) लॉर्ड हेस्टिंग्स
1857 के विद्रोह में अवध के तालुकदारों ने किसका साथ दिया?
a) ब्रिटिश सरकार
b) बेगम हजरत महल
c) नवाब वाजिद अली शाह
d) अन्य रियासतों के शासक
अवध के सिपाहियों में से कितने सैनिक बंगाल आर्मी के हिस्से थे?
a) बहुत कम
b) अधिकांश
c) सभी
d) एक भी नहीं
विद्रोहियों ने गांव में किसके खिलाफ कार्यवाही की?
a) सरकारी अधिकारियों के खिलाफ
b) सैनिकों के खिलाफ
c) सूदखोरों के खिलाफ
d) धार्मिक नेताओं के खिलाफ
विद्रोहियों द्वारा स्थापित शासन संरचना का पहला उद्देश्य क्या था?
a) युद्ध की जरूरतों को पूरा करना
b) शांति स्थापित करना
c) धार्मिक एकता को बढ़ावा देना
d) स्थानीय प्रशासन में सुधार करना
1857 विद्रोह को कुचलने के लिए अंग्रेजों ने किस कानून को लागू किया?
a) गृह युद्ध कानून
b) मार्शल लॉ
c) न्यायिक कानून
d) शाही आदेश
दिल्ली पर कब्जा करने के लिए अंग्रेजों को कितने समय बाद सफलता मिली?
a) एक महीने में
b) तीन महीने में
c) छह महीने में
d) सितंबर के अंत में
अवध में विद्रोह में शामिल पुरुषों की अनुमानित संख्या कितनी थी?
a) एक चौथाई
b) आधे
c) तीन चौथाई
d) पूरी आबादी
अंग्रेजों ने 1858 में किस क्षेत्र को अपने नियंत्रण में लिया?
a) दिल्ली
b) कानपुर
c) अवध
d) लखनऊ
1857 के विद्रोह के नेताओं को किस रूप में प्रस्तुत किया गया?
a) केवल भारत के नायक
b) साम्राज्यवादी शासक
c) अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष करने वाले नायक
d) धार्मिक नेता
20वीं सदी में राष्ट्रवादी आंदोलन को किससे प्रेरणा मिली थी?
a) 1857 के विद्रोह से
b) ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारतीय लेखन से
c) भारतीय साहित्य से
d) भारतीय काव्य से
विद्रोहियों को मौत के घाट उतारने की तस्वीरें किस तरह की भावनाएं उत्पन्न करती थीं?
a) गुस्सा और डर
b) प्रतिशोध और सबक सिखाने की भावना
c) करुणा और दया
d) समझौते और शांति
विद्रोहियों की सोच को समझने के लिए किस दस्तावेज़ पर निर्भर किया गया है?
a) विद्रोहियों के पत्र
b) अंग्रेजों द्वारा लिखे गए दस्तावेज़
c) आम जनता के बयान
d) विद्रोहियों के घोषणापत्र
जो जमीदार विद्रोह के खिलाफ थे, उनके साथ अंग्रेजों ने क्या किया?
a) उन्हें सजा दी
b) उन्हें शांति के लिए पुरस्कार दिए
c) उन्हें जमीन से बेदखल कर दिया
d) उन्हें इनाम दिया
विद्रोहियों द्वारा स्थापित शासन संरचना कितने समय तक अंग्रेजों की मार सहन कर पाई?
a) लंबे समय तक
b) एक वर्ष तक
c) अधिक दिनों तक नहीं
d) हमेशा
विद्रोही किस प्रकार की व्यवस्था का विरोध कर रहे थे?
a) सैनिक व्यवस्था
b) भू-राजस्व व्यवस्था
c) शिक्षा व्यवस्था
d) सरकारी कार्यप्रणाली
1857 के विद्रोह से पहले, सिपाही और गांव वाले एक दूसरे के साथ किस तरह का रिश्ता रखते थे?
a) उनके बीच तनाव था
b) वे एक दूसरे का समर्थन करते थे
c) वे केवल अपनी-अपनी भूमिकाओं में रहते थे
d) वे अलग-अलग क्षेत्रों में काम करते थे
सिपाहियों के बीच असंतोष का मुख्य कारण क्या था?
a) कम वेतन और छुट्टी न मिलना
b) अधिक अधिकार मिलना
c) ब्रिटिश सेना में उच्च पदों की कमी
d) अधिक सैन्य प्रशिक्षण
विद्रोहियों ने किसे अपना नेतृत्व प्रदान किया?
a) नाना साहेब
b) बहादुर शाह जफर
c) कुंवर सिंह
d) रानी लक्ष्मीबाई