कार्यपालिका MCQ Chapter 4 class 11 book 1 executive karyapalika
0Eklavya Study Pointसितंबर 14, 2024
निम्न में से कौन-सा सरकार का अंग है ?
A.विधायिका
B.कार्यपालिका
C.न्यायपालिका
D.उपरोक्त सभी
निम्न में से कौन-सा सरकार का अंग कानून का निर्माण करता है ?
A.विधायिका
B.कार्यपालिका
C.न्यायपालिका
D.मीडिया
निम्न में से कौन-सा सरकार का अंग कानून को लागू करवाता है ?
A.विधायिका
B.कार्यपालिका
C.न्यायपालिका
D.मीडिया
राजनीतिक कार्यपालिका किसे कहा जाता है ?
A.सरकार के प्रधान और उनके मंत्री को
B.सरकारी कर्मचारियों को
C.मीडियाकर्मियों को
D.इनमें से कोई नहीं
निम्न में से किस व्यवस्था में राष्ट्रपति राज्य और सरकार दोनों का प्रधान होता है ?
A.संसदात्मक व्यवस्था
B.अध्य्क्षात्मक व्यवस्था
C.अर्ध अध्य्क्षात्मक व्यवस्था
D.इनमें से कोई नहीं
निम्न में से किस व्यवस्था में प्रधानमंत्री सरकार का प्रधान होता है ?
A.संसदात्मक व्यवस्था
B.अध्य्क्षात्मक व्यवस्था
C.अर्ध अध्य्क्षात्मक व्यवस्था
D.इनमें से कोई नहीं
निम्न में से किस व्यवस्था में राष्ट्रपति देश का प्रमुख और प्रधानमंत्री सरकार का प्रमुख होता है ?
A.संसदात्मक व्यवस्था
B.अध्य्क्षात्मक व्यवस्था
C.अर्ध अध्य्क्षात्मक व्यवस्था
D.इनमें से कोई नहीं
भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किस तरीके से होता है ?
A.सीधा जनता के द्वारा
B.प्रत्यक्ष चुनाव के जरिये
C.अप्रत्यक्ष चुनाव के जरिये
D.उपरोक्त सभी
राष्ट्रपति को महाभियोग की प्रक्रिया के द्वारा हटाया जा सकता है ?
A.केवल प्रधानमंत्री के द्वारा
B.केवल न्यायपालिका के द्वारा
C.केवल संसद के द्वारा
D.इनमें से कोई नहीं
निम्न में से किसके पास वीटो शक्ति होती है जिससे वह संसद द्वारा पारित विधेयक पर स्वीकृति देने से मन कर सकता है या स्वीकृति देने विलम्ब कर सकता है ?
A.राज्यपाल
B.उपराष्ट्रपति
C.प्रधानमंत्री
D.राष्ट्रपति
यदि राष्ट्रपति की मृत्यु हो जाये , या राष्ट्रपति त्यागपत्र दे चुका हो , या महाभियोग द्वारा राष्ट्रपति को हटा दिया हो ऐसे में राष्ट्रपति का पद खाली हो जायेगा , इस समय कार्यवाहक राष्ट्रपति बनकर उनकी जिम्मेदारी कौन निभाएगा ?
A.लोकसभा का अध्यक्ष
B.उपराष्ट्रपति
C.प्रधानमंत्री
D.मुख्य न्यायधीश
निम्न में से कौनसी प्रधानमंत्री की शक्तियां है ?
A.मंत्रिपरिषद पर नियंत्रण
B.लोकसभा का नेतृत्व
C.मीडिया तक पहुँच
D.उपरोक्त सभी
राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है ?
A.प्रधानमंत्री
B.राष्ट्रपति
C.मुख्य न्यायधीश
D.इनमें से कोई नहीं
भारत में लोक सेवकों की नियुक्ति का आधार है
A.राजनीतिक योग्यता
B.दक्षता एवं योग्यता
C.निर्वाचन
D.इनमें से कोई नहीं
राष्ट्रपति का निर्वाचन करते हैं ?
A.संसद के दोनों सदनों के सदस्य
B.संसद एवं राज्य विधानसभाओं के सदस्य
C.संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य
D.संसद एवं राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य
आईएस और आईपीएस के लिए उम्मीदवारों का चयन कौन करता है ?
A.संघ लोक सेवा आयोग
B.राज्य लोक सेवा आयोग
C.स्टाफ सिलेक्शन कमीशन
D.इनमें से कोई नहीं
संसदीय कार्यपालिका का अर्थ होता है ?
A.जहाँ संसद हो वहां कार्यपालिका का होना
B.संसद द्वारा निर्वाचित कार्यपालिका
C.जहाँ संसद कार्यपालिका के रूप में काम करती हो
D.ऐसी कार्यपालिका जो संसद के बहुमत के समर्थन पर निर्भर हो
प्रधानमंत्री की नियुक्ति करने में राष्ट्रपति –
A. लोकसभा के सबसे बड़े दल के नेता को चुनता है
B. लोकसभा में बहुमत अर्जित करने वाले गठबंधन दलों में सबसे बड़े दल के नेता को चुनता है
C. राज्यसभा के सबसे बड़े दल के नेता को चुनता है
D. गठबंधन अथवा उस दल के नेता को चुनता है जिसे लोकसभा में बहुमत का समर्थन प्राप्त हो