Editor Posts footer ads

पृथ्वी की उत्पत्ति एवं विकास origin and evolution of earth prthvi ki utpatti evam vikas Book 1 Geography Chapter-2 class-11 MCQ 2024-25

 

पृथ्वी की उत्पत्ति एवं विकास



1. पृथ्वी की उत्पत्ति के संबंध में प्रारंभिक एवं लोकप्रिय मत किसने प्रस्तुत किया था?


    (a) लाप्लेस


    (b) इमैनुएल कांट


    (c) आइजैक न्यूटन


    (d) चार्ल्स डार्विन

    




2. नीहारिका परिकल्पना किस वर्ष प्रस्तुत की गई थी?


     (a) 1796


    (b) 1859


     (c) 1915


     (d) 1750

    




3. नीहारिका परिकल्पना के अनुसार ग्रहों का निर्माण किससे हुआ था?


    (a) तारों के विस्फोट से


    (b) धीमी गति से घूमते हुए पदार्थों के बादल से


     (c) ब्लैक होल से


     (d) उल्काओं के टकराने से

    




आधुनिक समय में ब्रह्मांड की उत्पत्ति संबंधी सर्वमान्य सिद्धांत कौन सा है?


(a) स्थिर ब्रह्मांड सिद्धांत


 (b) बिग बैंग सिद्धांत


(c) बहुविश्व सिद्धांत


(d) इनमें से कोई नहीं





बिग बैंग सिद्धांत को और किस नाम से जाना जाता है?


 (a) संकुचित ब्रह्मांड परिकल्पना


(b) स्थिर ब्रह्मांड परिकल्पना


(c) विस्तारित ब्रह्मांड परिकल्पना


(d) इनमें से कोई नहीं





किस वैज्ञानिक ने प्रमाण दिया कि ब्रह्मांड का विस्तार हो रहा है?


(a) आइजैक न्यूटन


 (b) अल्बर्ट आइंस्टीन


 (c) एडविन हब्बल


 (d) स्टीफन हॉकिंग





बिग बैंग सिद्धांत के अनुसार ब्रह्मांड का विस्तार कब शुरू हुआ था?


 (a) आज से 1 अरब वर्ष पहले


(b) आज से 5 अरब वर्ष पहले


(c) आज से 13.7 अरब वर्ष पहले


(d) ब्रह्मांड का विस्तार कभी नहीं हुआ





बिग बैंग की घटना के दौरान क्या हुआ था?


 (a) एक अति छोटे गोलक में भीषण विस्फोट हुआ


 (b) एक बड़े तारे का विस्फोट हुआ


(c) दो आकाशगंगाओं का टकराव हुआ


(d) इनमें से कोई नहीं






बिग बैंग के बाद सबसे पहले क्या बना था?


(a) तारे


 (b) ग्रह


(c) परमाणवीय पदार्थ


(d) आकाशगंगाएँ





प्रारंभिक ब्रह्मांड में ऊर्जा और पदार्थ का वितरण कैसा था?


 A) समान


 B) असमान


C) केवल ऊर्जा में समान


D) केवल पदार्थ में समान




आकाशगंगाओं के विकास का आधार क्या है?


A) ऊर्जा का संचयन


B) पदार्थ का एकत्रण


C) नीहारिका का निर्माण


D) ग्रहों का निर्माण





एक आकाशगंगा का व्यास लगभग कितना हो सकता है?


A) 10 हजार से 20 हजार प्रकाश वर्ष


 B) 50 हजार से 80 हजार प्रकाश वर्ष


C) 80 हजार से 1 लाख 50 हजार प्रकाश वर्ष


D) 2 लाख से 3 लाख प्रकाश वर्ष





 

हाइड्रोजन गैस से बने विशाल बादल को क्या कहा जाता है?


A) तारे


B) नीहारिका (Nebula)


 C) ग्रह


 D) क्वासर






तारों का निर्माण कब हुआ था?


A) 1 से 2 अरब वर्ष पहले


B) 3 से 4 अरब वर्ष पहले


C) 5 से 6 अरब वर्ष पहले


D) 7 से 8 अरब वर्ष पहले







ग्रहों के विकास की पहली अवस्था में तारे कहाँ स्थित होते हैं?


A) नीहारिका के बाहर


B) नीहारिका के अंदर


C) पृथ्वी पर


D) अन्य आकाशगंगाओं में



 



गैसीय बादल में क्रोड का निर्माण किस प्रक्रिया के द्वारा होता है?


 A) संघटन


B) संघनन


C) गुरुत्वाकर्षण बल


D) संलयन




 


गैसीय क्रोड के चारों ओर कौन सी संरचना विकसित होती है?


A) धूमकेतु


B) गैस और धूलकणों की तश्तरी (Rotating disc)


C) ग्रह


D) तारे





गैसीय बादल का संघनन किसके परिणामस्वरूप शुरू होता है?


A) छोटे गोले


B) बड़े पिंड


C) क्रोड को ढकने वाला पदार्थ


D) नीहारिका


उत्तर: C) क्रोड को ढकने वाला पदार्थ






ग्रहाणु (Planetesimals) का विकास किस प्रक्रिया द्वारा होता है?


A) नाभिकीय संलयन


B) संघटन (Coalescence)


C) संघट्टन (Collision)


D) विस्फोट







छोटे ग्रहाणुओं के इकट्ठा होने पर क्या बनता है?


A) नीहारिका


B) तारे


C) ग्रह


D) धूमकेतु







प्रारंभिक पृथ्वी का वायुमंडल किस दो गैसों से बना था?


A) ऑक्सीजन और नाइट्रोजन


B) कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन


C) हाइड्रोजन और हीलियम


D) सल्फर डाइऑक्साइड और ओजोन







प्रारंभिक पृथ्वी की स्थिति कैसी थी?


A) ठंडी और जलवायु के अनुकूल


B) चट्टानी, गर्म और वीरान


C) जीवन के लिए उपयुक्त


D) जल के चारों ओर फैली हुई






पृथ्वी की संरचना कैसे होती है?


A) समतल


B) घुमावदार


C) परतदार


D) गोलाकार







पृथ्वी के वायुमंडल में पदार्थ का घनत्व कैसा होता है?


A) सबसे अधिक


B) सबसे कम


C) समान


D) मध्य






पृथ्वी के अंदर के भागों के पदार्थ की विशेषताएँ क्या होती हैं?


A) सभी भागों में समान विशेषताएँ होती हैं


B) प्रत्येक भाग की अलग विशेषताएँ होती हैं


C) केवल सतही भाग की विशेषताएँ होती हैं


D) केवल भीतरी भाग की विशेषताएँ होती हैं



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!